इंडिया न्यूज़

समर वेकेशन में गुजरात को खूब मिले देशी-विदेश टूरिस्ट, पहुंचे 1.35 करोड़ से ज्यादा पर्यटक

अहमदाबाद

गुजरात टूरज्म की ऊंची उड़ान जारी है। गर्मियों की छुटि्टयों में गुजरात के टूरिस्ट प्लेस पर 17 फीसदी अधिक पर्यटक पहुंचे। इसमें देश-विदेश के सैलानी शामिल रहे। इस वर्ष गर्मी की छुट्टियों (समर वैकेशन) के दौरान यानी 1 अप्रैल से 10 जून, 2024 तक राज्य के 12 पर्यटन आकर्षणों एवं यात्राधामों पर 1.35 करोड़ से अधिक पर्यटक मिले। वर्ष 2023 में अप्रैल तथा मई महीनों में 1.14 करोड़ पर्यटक इन स्थलों पर पहुंचे थे, जिसकी तुलना में इस वर्ष पर्यटकों की संख्या में 17 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है। इस समयावधि में गुजरात के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (एसओयू), अटल ब्रिज, रिवरफ्रंट-फ्लॉवर पार्क, कांकरिया तालाब, सोमनाथ मंदिर, पावागढ मंदिर, द्वारका मंदिर, साइंस सिटी-अहमदाबाद, वडनगर, गीर तथा देवळिया सफारी एवं अहमदाबाद मेट्रो रेल जैसे प्रसिद्ध आकर्षक पर्यटन स्थलों का आनंद उठाने के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के टूरिस्ट की संख्या में वृद्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की है। पटेल की अगुवाई में पिछले सालों में टूरिस्ट प्लेस पर सुविधाओं का विस्तार किया गया है।

गर्मी की छुट्टियों में गुजरात के 12 पर्यटन स्थलों पर आये यात्रियों की संख्या

क्रम पर्यटन स्थल अप्रैल-23 अप्रैल-24 मई-23 मई-24
1 स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और अन्य आकर्षण 158605 176942 185989 266835
2 अटल ब्रिज 209218 184924 264956 241581
3 रिवरफ्रंट-फ्लॉवर पार्क 14965 38538 14718 16548
4 कांकरिया तालाब 517438 534639 664400 575987
5 पावागढ मंदिर 647712 678508 523307 533281
6 अंबाजी मंदिर 518464 947714 648890 927423
7 साइंस सिटी-अहमदाबाद 79984 87010 127568 108408
8 वडनगर 31247 41302 33341 35152
9 सोमनाथ मंदिर 762558 564676 1018113 924585
10 द्वारका मंदिर 658403 658403 657606 1103110
11 गीर और देवळिया सफारी 68580 55998 116011 106935
12 अहमदाबाद मेट्रो 1563501 2306591 2005374 2547534
कुल   52,30675 61,44220 62,60273 73,87379

 

अहमदाबाद रहा पहली पंसद
‘खुशबू गुजरात की’ का लुत्फ उठाने आने वाले पर्यटकों में हेरिटेज सिटी अहमदाबाद सबसे पसंदीदा स्थल बना है। साल 2023-24 में पर्यटकों की संख्या के मामले में अहमदाबाद सबसे पसंदीदा स्थल रहा है। बनासकांठा दूसरे और फिर गिर सोमनाथ जिले तीसरे स्थान पर रहा। देवभूमि द्वारका जिले को पर्ययकों की संख्या में चौथा स्थान मिला है। पांचवें नंबर पर पंचमहाल और छठवें नंबर पर सूरत और फिर मेहसाणा रहा। जिलों में आठवां स्थान कच्छ और फिर जूनागढ़ को मिला। वडोदरा पर्यटकों को खींचने के मामले में दसवें पायदान पर रहा। गुजरात में

मंदिरों में अंबाजी का क्रेज
अहमदाबाद हेरीटेज सिटी को सबसे ज्यादा टूरिस्ट मिले। इसके बाद अंबाजी मंदिर, सोमनाथ मंदिर, द्वारका मंदिर और फिर कांकरिया लेक को जगह मिली। पावागढ़ पर्यटकों को खींचने में छठवें और सूरत शहर सातवें नंबर पर रहा है। साबरमती रिवरफ्रंट को आठवां और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी नौवें पायदान हैं। दसवें नंबर पर डकोर रहा। सरकार ने पर्यटन सुविधाओं को विकसित करने के लिए बजट में 2077 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किए गए हैं। राज्य सरकार ने कच्छ के धोरडो तथा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जैसे विश्व स्तरीय पर्यटन स्थलों पर जी-20 बैठकों का सफलतापूर्वक आयोजन किया था। इसका भी फायदा गुजरात को मिला।

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.
Back to top button