गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने शेयर किया बेटी का वीडियो
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंबई : एक्टर गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी हाल ही में पेरेंट्स बने हैं। देबिना ने 3 अप्रैल को बेटी को दिया है। नन्ही परी के घर आने से कपल बेहद खुश है। गुरमीत और देबिना ने बेटी का घर में शानदार स्वागत किया था। गुरमीत और देबिना ने अभी तक बेटी की चेहरा नहीं दिखाया है लेकिन गुरमीत ने बेटी का एक क्यूट वीडियो शेयर किया है, जो खूब पसंद किया जा रहा है।
वीडियो में गुरमीत बेटी के साथ खेलते नजर आ रहे हैं। एक्टर की बेटा का चेहरा तो दिखाई नहीं दे रहा है। गुरमीत और नन्ही परी के सिर्फ हाथ नजर आ रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए गुरमीत ने लिखा- ‘मेरी लिटिल प्रिंसेज।’ फैंस इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने 15 फरवरी 2011 को शादी की थी। शादी के 11 साल बाद कपल को बच्चे का सुख प्राप्त हुआ है। इस समय दोनों फूले नहीं समा रहे हैं। बेटी के जन्म के बाद देनिबा ने एक इंटरव्यू में कहा- जब मैंने और गुरमीत ने पहली बार अपनी बच्ची को देखा तो खूब रोए थे। वो खुशी के आंसू थे, जो थमने का नाम नहीं ले रहे थे। वहीं गुरमीत ने बताया कि वह अपनी बेटी के लिए हीरो बनना चाहते हैं। लोग जो बाप-बेटी के रिश्ते के बारे में बात करते हैं, अब वह उसे महसूस करना चाहते हैं।
(जी.एन.एस)