पशु चोरी करने वाले अभियुक्त हाकिम को किया गिरफ्तार
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
बाराबंकी : स्वाट/सर्विलांस टीम व थाना घुंघटेर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर कब्जे से पशु चोरी करने में प्रयुक्त रस्सी व पाइप, पिकअप लोडर, घटना में प्रयुक्त डण्डा, अवैध असलहा मय कारतूस व 4270 रूपये बरामद किया है । जनपद में अपराधियों के विरूद्ध चलाए गये अभियान के तहत थाना घुंघटेर व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्त हाकिम पुत्र सलीम निवासी इस्लाम नगर मजरे मितौली थाना मितौली जनपद लखीमपुर खीरी को जमुआ पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी किये गये पशु को बांधने में प्रयुक्त रस्सी, 03 अदद लोहे के पाइप, घटना में प्रयुक्त डण्डा, पिकअप लोडर नम्बर- यू पी 30 बी टी 4218 व नकद 4270/-रूपये व अवैध तमंचा 12 बोर मय 01 अदद जिन्दा व 01 अदद खोखा कारतूस बरामद किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना घुंघटेर पर धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के अन्य साथियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन कर प्रयास किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि हम लोगों का एक गिरोह है जो बाराबंकी, लखनऊ, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर व अन्य आसपास के जनपदों से जानवरों की चोरी कर पिकअप लोडर पर लादकर दूसरे जनपदों में लोगों को कम दामों में बेच देते है। अभियुक्तों द्वारा कुछ दिन पूर्व थाना घुंघटेर क्षेत्रान्तर्गत पशु चोरी के दौरान महिला को डण्डे मारकर घायल कर दिया गया था तथा रास्ते में पुलिस टीम द्वारा रोकने पर उनके ऊपर गाड़ी चढ़ा कर जान से मारने का प्रयास भी किया गया था।