हमास का दावा- 20 मिनट में इसराइल पर दागे 5000 रॉकेट, देश में घुसे चरमपंथी
इजरायल पर हमास आतंकियों ने दागे रॉकेट, 22 लोगों की मौत; नेतन्याहू बोले- दुश्मनों को कीमत चुकानी पड़ेगी
इंडिया न्यूज़ : आतंकवादी संगठन हमास ने शनिवार को गाजा पट्टी से इजराइल पर ताबड़तोड़ रॉकेट हमले किए. हमास ने इसे ‘ऑपरेशन अल-अक्सा फ्लड’ नाम दिया है। उसने कहा कि 20 मिनट के हमले में तेल अवीव पर 5000 से अधिक रॉकेट दागे हैं। वहीं इजराइल के रक्षा बलों ने अपने देश की सीमा में हमास आतंकवादियों के घुसपैठ की बात भी कही है। पलटवार करते हुए इजराइल ने भी कई फिलिस्तीनी इलाकों पर रॉकेट दागे हैं।
इजरायल पर हमास आतंकियों ने हमला बोल दिया है। गाजा पट्टी से इजरायल की ओर भारी मात्रा में रॉकेट दागे गए है। इस हमले में 22 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हमले को युद्ध बताया है। उन्होंने कहा कि हमास आतंकियों ने इजरायल पर हमला किया है। हम युद्ध के लिए तैयार हैं और उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। बता दें कि हमास आतंकियों के इस हमले को लेकर भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है।
हमास आतंकियों ने इजरायली नागरिकों को बनाया बंधक
हमास आतंकियों द्वारा इजरायल पर किए गए हमले को लेकर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार वकील आर्सेन ओस्ट्रोव्स्की ने बयान दिया। उन्होंने इसे आतंकी हमला बताया। उन्होंने कहा कि दो हजार से अधिक रॉकेट आज सुबह इजरायली नागरिकों पर दागे गए। हमास आतंकियों ने बेकसूर लोगों की जानें ली है और कई इजरायली नागरिकों को बंधक भी बनाया है।
545 इजरायली नागरिक हुए घायल
इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने हमास आंतकियों के हमले को लेकर जानकारी दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि हमास के हमले में लगभग 545 इजरायली नागरिक घायल हुए हैं।
उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने की इजरायल पर हमले की निंदा
यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने इजरायल पर हुए हमले की निंदा की है। उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने एक्स पर लिखा कि मैं हमास आतंकवादियों द्वारा इजरायल के खिलाफ किए गए हमले की निंदा करती हूं। यह आतंकवाद का सबसे घृणित रूप है। इजरायल को ऐसे हमलों से अपनी रक्षा करने का पूरा अधिकार है।
Hamas attack Israel – हमास का दावा- 20 मिनट में इसराइल पर दागे 5000 रॉकेट, देश में घुसे चरमपंथी#indiaedgenews #iennews #Israel #Gaza #Hamas #HamasTerrorists #hamasattackisrael #agni2onamazon #RuturajGaikwad #Sismo #mullahs pic.twitter.com/4AKp6ggPuv
— India Edge News (@IndiaEdgeNews1) October 7, 2023