हार्दिक पांड्या चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले वनडे में वापसी कर सकते है
नई दिल्ली
भारतीय टीम के सबसे खतरनाक ऑलराउंडर में हार्दिक पांड्या का नाम आता है। हार्दिक पांड्या पिछले 1 साल से वनडे टीम से बाहर चल रहे हैं। हार्दिक पांड्या ने अपना आखिरी मुकाबला 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था, जो की वनडे वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला था। हालांकि अब हार्दिक पांड्या चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले वनडे में वापसी कर सकते हैं। बता दें कि हार्दिक पांड्या फिलहाल डोमेस्टिक क्रिकेट खेल रहे हैं।
हार्दिक पांड्या ने बड़ौदा के लिए मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं अब खबरें आ रही है कि हार्दिक पांड्या वनडे में भी वापसी कर सकते हैं। हार्दिक पांड्या विजय हजारे ट्रॉफी के वनडे टूर्नामेंट में बड़ौदा की टीम से खेल सकते हैं।
यदि ऐसा होता है, तो भारतीय टीम के लिए यह एक शानदार खबर हो सकती है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टूर्नामेंट फरवरी में खेला जाएगा। ऐसे में हार्दिक पांड्या की वापसी होना भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर साबित हो सकती है। हार्दिक पांड्या का पाकिस्तान टीम के खिलाफ शानदार रिकार्ड रहा है। हालांकि विजय हजारे ट्रॉफी के शुरुआती मुकाबले में हार्दिक पांड्या टीम का हिस्सा नहीं रहे है, लेकिन अब वह बंगाल के खिलाफ होने वाले मैच में बड़ौदा की टीम से खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। बंगाल के खिलाफ बड़ौदा की टीम 28 दिसंबर को मैदान में उतरने वाली है। यदि हार्दिक पांड्या 28 दिसंबर को बड़ौदा की टीम से खेलते हैं, तो भारतीय टीम के लिए भी यह एक बड़ी खुशखबरी हो सकती है।
भारतीय टीम के लिए शानदार खबर
हालांकि हार्दिक पांड्या भारतीय T20 टीम में शामिल है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला T20 में खेला था, लेकिन वनडे टीम से वह काफी समय से बाहर चल रहे हैं। हार्दिक पांड्या ने सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 7 मैचों में 194 के स्ट्राइक रेट से 246 रन बनाए। आईसीसी की ओर से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। ऐसे में भारतीय टीम के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी हो सकती है।