हरियाणा की लोकप्रिय सिंगर अन्नू कादयान ने थाम लिया आप का दामन
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : हरियाणा की लोकप्रिय सिंगर अन्नू कादयान ने कल आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। हरियाणा आप प्रभारी सुशील गुप्ता ने अन्नू कादयान को खुद पार्टी शामिल कराया है। पार्टी में शामिल होने के बाद आज अन्नू कादयान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप सुप्रिमो अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। गौरतलब है कि अन्नू कादयान पिछले 15 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं, इसके साथ साथ उन्होंने देश के विभिन्न शहरों में ही नहीं विदेशों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इसके साथ वे फिल्म सिटी की मालिक भी है, साथ ही वे जिला रोहतक की स्वच्छ भारत कैंपेन की ब्रांड एंबेसडर हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने पर कहा की पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, वे उसे निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगी ।
(जी.एन.एस)