कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर, दूल्हा-दुल्हन समेत पांच लोगों की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार बलौदा निवासी सोनी परिवार शिवरीनारायण बारात में गया था। वापसी के दौरान वह कार से लौट रहे थे.
जांजगीर-चांपा. आज सुबह पामगढ़ में एक सड़क हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा ट्रक और कार के बीच आमने-सामने की टक्कर के कारण हुआ। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई है. घटना मुलमुला थाना क्षेत्र के ग्राम पकरिया झूलन के पास की है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार
बलौदा निवासी सोनी परिवार शिवरीनारायण बारात में गया था। वापसी के दौरान वह कार से लौट रहे थे. इसी दौरान जब वे ग्राम पकरिया झूलन के पास पहुंचे थे तभी अकलतरा की ओर से आ रहे ट्रक से उनकी जोरदार टक्कर हो गई, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार है। खबर लिखे जाने तक मौके पर भारी भीड़ जुटी हुई है और मुलमुला पुलिस मौके पर पहुंची है |
दो परिवारों में शादी का जश्न मनाया जा रहा था
एक तरफ लड़की के घर बारात आई तो सभी परिवारों ने बारात का स्वागत किया और फिर खुशी-खुशी वरमाला भी पहनाई। सुबह होते ही लड़की को विदा कर दिया गया। जब दूल्हा-दुल्हन कार में अलग हुए तो आगे जो हुआ उसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी. रास्ते में एक भयानक दुर्घटना घटी और पांच लोगों की मौत हो गई. सामने से आ रहे ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। और घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। देखते ही देखते भीड़ इकट्ठा हो गई दो परिवारों की खुशियां मातम में बदल गई सभी और सन्नाटा छा गया। हर कोई देख हैरान है इस खुशी को किसकी नजर लगी।