गर्मी का कहर बरपाना शुरू,अहमदाबाद में 12 से 4 ट्रैफिक सिग्नल बंद रखने का फैसला

अहमदाबाद

अप्रैल की शुरुआत से ही देश के कई राज्यों में गर्मी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में पारा पहले ही 35 डिग्री के पार या इसके आसपास जा चुका है। पश्चिमी छोर पर गुजरात में भी मौसम वैज्ञानिकों ने भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की है। इसको देखते हुए अहमदाबाद में शहर में लोगों को गर्मी से राहत देने के लिए एक बड़ा फैसला लिया गया है।

अहमदाबाद में ट्रैफिक विभाग की ओर से घोषणा की गई है कि गर्मी के मौसम में शहर के करीब 100 चौराहों पर ट्रैफिक लाइट्स को दोपहर के समय बंद रखा जाएगा। देशगुजरात की एक रिपोर्ट के मुताबिक दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक लोगों को रेड लाइट होने पर रुकने की आवश्यकता नहीं होगी। बताया गया है यह फैसला इसलिए लिया गया है कि तेज धूप में लोगों को सड़क पर रुकने जी आवश्यकता ना हो। हालांकि, अभी यह ऐलान नहीं किया गया है कि कब से इस फैसले को लागू किया जाएगा।

गर्मी के कहर से बचने के लिए क्या करें?

बढ़ती गर्मी से बचने के लिए जाने माने फिजिशियन डॉक्टर प्रवीण गर्ग ने कहा, “गर्मी बढ रही है ऐसे में लगातार थोड़े-थोड़े समय पर पानी पीते रहना चाहिए. छाछ, शरबत, फल का जूस का इस्तेमाल किया जा सकता है. मसाले वाली और तली हुई चीजों को खाने से बचना चाहिए. जरूरत पड़ने पर ही दोपहर के समय घर से बाहर निकलना चाहिए. अगर दोपहर में बाहर निकलना पड़े तो सूती और हल्के कलर के कपड़े पहना चाहिए. वृद्ध, गर्भवती महिलाओं, डायबिटीज, हार्ट, किडनी, कैंसर के मरीजों को खास ख्याल रखना चाहिए. अगर व्यायाम की आदत है तो ज्यादा मेहनत वाली आउटडोर एक्सरसाइज से बचना चाहिए. गर्मी की वजह से हीट स्ट्रोक के केस बढ़ते हैं. एनर्जी कम हो जाना, सिरदर्द, चक्कर आना, वॉमिटिंग, बेहोश होना, आंखों के सामने अंधेरा छा जाना, दिल की धड़कन बढ़ना, ये सारे हीट स्ट्रोक के लक्षण हैं. ऐसा होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए.”

दोपहर वाली स्कूल की शिफ्ट सुबह करने का निर्णय

अहमदाबाद नगर निगम संचालित सरकारी स्कूलों के समय में गर्मी की वजह से ये बदलाव किए गए हैं. इसपर नगर प्राथमिक शिक्षण समिति के एडमिनिस्ट्रेटर लगधीर देसाई ने कहा कि गर्मी से बच्चों को राहत देने के लिए दोपहर की शिफ्ट को सुबह स्कूल बुलाने का निर्णय लिया गया है. जिन स्कूलों में बैठने की व्यवस्था उपलब्ध है उन्हें सोमवार से शुक्रवार के दौरान सुबह 7:10 से 12 बजे तक और शनिवार के दिन 7:10 से 11:30 तक स्कूल का समय शिफ्ट करने के आदेश जारी किया है.

जेसीपी ट्रैफिक एनएन चौधरी ने कहा कि इस दौरान रेड लाइट को ऑफ रखा जाएगा। लेकिन येलो लाइट ब्लिंक करते रहेंगे। इन सभी चौराहों पर 12 बजे से 4 बजे तक ट्रैफिक पुलिसकर्मी यातायात को नियंत्रित करेंगे। ट्रैफिक कर्मियों को डीहाइड्रेशन से बचाने के लिए उन्हें ओआरएस का घोल उपलब्ध कराया जाएगा।अहमदाबाद में करीब 305 ट्रैफिक सिग्नल हैं। इनमें से करीब 200 पर हैवी ट्रैफिक होता है। इन सिग्नल को एक्टिव रखा जाएगा। हालांकि, यहां भी रेड लाइट के समय में कमी की जाएगी, ताकि लोगों को कम समय रुकने की आवश्यकता हो।  

अहमदाबाद में अभी कैसा मौसम
अहमदाबाद में अभी से पारा 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। 8 अप्रैल को तापमान 40 पार जाने की भविष्यवाणी की गई है तो 9 को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सल्सियस रने की संभावना जताई गई है। पूरे महीने पारा 40 डिग्री से पार ही रहने की संभावना है।

 

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button