इंटरनेट पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर गरमा गया माहौल, पथराव और तोड़फोड़
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
जयपुर : राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा कस्बे में इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर माहौल गरमा गया है। कुछ युवकों ने टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के आसपास के मकानों पर पथराव कर दिया है। साथ ही, एक महिला कांस्टेबल की कार सहित अन्य दुपहिया वाहनों में भी तोड़फोड़ की। इसके बाद समूचे कस्बे में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। पथराव और तोड़फोड़ के मामले में कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया है। शनिवार की सुबह भी उस समय माहौल गरमा गया, जब समुदाय विशेष के लोग समूह में ज्ञापन देने उपखंड अधिकारी कार्यालय जा रहे थे।
लोगों को पुलिस ने बीच रास्ते ही रोक लिया था। पुलिस ने बैरिकैड लगाकर उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने। उनकी मांग थी कि वह खुद उपखंड अधिकारी सीएस भंडारी से मिलकर ज्ञापन देंगे, लेकिन पुलिस का कहना था कि पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को ही ज्ञापन देने भेजा गया था। इस बीच, पुलिस और प्रदर्शनकारियों का आमना-सामना होता रहा। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि पुलिस ने एक ही समुदाय के लोगों को हिरासत में लिया है। जबकि इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।
निंबाहेड़ा थानाधिकारी कैलाशचंद्र सोनी ने बताया कि एक युवक ने इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर दी। इसके वायरल होने के बाद देर रात दो दर्जन बाइकों पर सवार युवकों ने जावद दरवाजा स्थित उस युवक के मकान और पड़ोसियों पर मकानों में पथराव कर सभी घरों की खिड़की दरवाजे तोड़ दिए। इसके बाद समूचे शहर में गश्त बढ़ाते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया। इसी बीच, कोतवाली के पीछे कुछ युवकों ने एक महिला कांंस्टेबल की कार तथा अन्य दुपहिया वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद कस्बे में तनाव की स्थिति बन गई। पुलिस इस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है।
(जी.एन.एस)