चिंगरा पगार झरने में फंसे एक हजार से ज्यादा पर्यटक, भारी बारिश के बाद जलस्तर बढ़ा, बचाव कार्य जारी
दोपहर में हुई तेज बारिश के बाद झरने और नाले का जलस्तर अचानक बढ़ गया था. जिसके बाद चिंगरा पगार जलप्रपात घूमने गए पर्यटक बाढ़ में फंस गए.

गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में चिंगरा पगार जलप्रपात घूमने गए एक हजार से ज्यादा पर्यटक बाढ़ में फंस गए. जानकारी के मुताबिक, चिंगरा पगार झरना स्थल पर जाने से पहले बरसाती नाले में अचानक बाढ़ आ गई, जिससे लोग वहीं फंस गए. दरअसल, दोपहर में हुई तेज बारिश के बाद झरने और नाले का जलस्तर अचानक बढ़ गया था. पर्यटकों के फंसे होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस और बाढ़ आपदा प्रतिक्रिया टीम मौके पर पहुंच गई है. फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है.
Gariyaband: चिंगरा पगार झरना गए एक हजार से ज्यादा सैलानी बाढ़ में फंसे, तेज बारिश के बाद बढ़ा जलस्तर, बचाव कार्य जारी #Waterfall #FloodRelief #Flood #floodrescueoperation #gariyaband #Chhattisgarh #ChhattisgarhNews #indiaedgenews pic.twitter.com/gXmVTsSgoZ
— India Edge News (@IndiaEdgeNews1) July 23, 2023
इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि नेशनल हाइवे 130 सी में बारूका के पास जाम की नौबत आ गई है। ज्यादातर सैलानियों के वाहन इसी हाइवे में खड़ी है।