Hello! मैं जज बोल रहा हूं… परिचित को फोन लगाकर ठग ने ट्रांसफर करा लिए 52 हजार
मध्य प्रदेश के जबलपुर में मजिस्ट्रेट के नाम पर 52 हजार रूपए की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

जबलपुर : मध्य प्रदेश के जबलपुर में मजिस्ट्रेट के नाम पर 52 हजार रूपए की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को राजस्थान के भरतपुर से पकड़कर जबलपुर लाया गया है। जीआरपी और आईटी सेल की टीम ने इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस इस मामले में अन्य धाराएं जोड़कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि और किन जिलों में ठग ने लोगों को अपना शिकार बनाया है।
यहां प्रार्थी व्यास सिंह को रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति का फोन आया। उसने खुद को कोतमा मजिस्ट्रेट बताकर कहा कि उन्हें 52 हजार रूपए की जरुरत है। आरोपी ने कहा कि मुझे ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर दीजिए, 10 मिनट में इसे वापस कर दूंगा। मजिस्ट्रेट से परिचय होने पर व्यास सिंह ने पैसे भेज दिए। 10 मिनट बाद संबंधित व्यक्ति को फोन लगाया तो उन्होंने कहा कि मेरी तरफ से किसी तरह की पैसों की मांग नहीं की गई है। जिस पर उसे ठगी का एहसास हुआ।
जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई। जीआरपी की टीम और सायबर सेल की टीम ने मामले की छानबीन की जिसमें पाया गया कि आरोपी राजस्थान का रहने वाला है। जीआरपी और आईटी सेल ने एक टीम गठित कर राजस्थान भेजा जहां भरतपुर से 32 वर्षीय आरोपी मुल्फेद खान को पकड़कर जबलपुर लाया गया। जीआरपी टीआई शशि धुर्वे ने बताया कि 52 हजार में से 30 हजार रूपए जब्त कर लिए गए हैं। 420 का मामला दर्ज किया गया है। आईटी एक्ट की धारा जोड़ी जा रही है। साथ ही अन्य जिलों और शहरों की पुलिस से यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपी ने और कितने लोगों से ठगी की है।