राहुल गांधी को इतना चलना नहीं चाहिए कि कमलनाथ जैसे मरने की बात करें : डॉ. नरोत्तम मिश्रा

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
भोपाल : प्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पंडित प्रदीप मिश्रा के बीच हुई बातचीत का एक वीडियो सामने आया है। इसमें कमलनाथ पंडित मिश्रा से कह रहे हैं कि हम 7 दिन से मर रहे हैं। कमलनाथ के इस वीडियो पर बीजेपी ने तंज कसा है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी से कहा है कि ऐसे लोगों को जबरदस्ती न चलाएं।
जानकारी के मुताबिक वीडियो मंगलवार यानी 29 नवंबर का बताया जा रहा है। कमलनाथ इंदौर में कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के घर पहुंचे। पंडित मिश्र यहां प्रचार करने आए थे। वीडियो में कमलनाथ पं. प्रदीप मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी का नियम है कि वह एक दिन में 24 किलोमीटर से कम नहीं चलेंगे। उनके साथ हम सब भी 7 दिन से मप्र में घूम रहे हैं। यात्रा सुबह छह बजे शुरू होती है। वीडियो की शुरुआत में ही कमलनाथ कहते हैं कि हम 7 दिन से मर रहे हैं। वीडियो में कमलनाथ के पहले पंडित प्रदीप मिश्रा कहते सुने जा रहे हैं कि ये सच है कि इतना चलना, सबसे मिलना, चाहे कोई साधारण व्यक्ति हो या कोई बड़ा, सबसे मिलना। छोटे से छोटे व्यक्ति से मिलना, इसे ही तपस्या करना कहते हैं। इसके बाद कमलनाथ कहते सुनाई दे रहे हैं कि 7 दिन से मर रहे हैं।
कमलनाथ फिर कहते हैं कि प्रधानाध्यापक केवल 2 हैं, वह (राहुल गांधी) एक दिन में 24 किलोमीटर से कम नहीं चलेंगे और दूसरा, टंट्या मामा का जन्म स्थान ओंकारेश्वर और महाकालेश्वर का दौरा। इन तीन जगहों पर जाना उनका संकल्प था। राहुल ने कहा था कि अगर इन तीनों जगहों को यात्रा में शामिल कर लिया जाए तो भी वह रोजाना 24 किलोमीटर पैदल चलने के सिद्धांत पर कायम रहेंगे।
मंत्री विश्वास सारंग ने कहा- हकीकत सामने आ गई है। मंत्री विश्वास सारंग ने ट्वीट किया, लो भाई। अब कमलनाथ जी ने खुद कहा है कि हम 7 दिन से मर रहे हैं। कुछ कह रहे थे कि लोग खुद इस भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो रहे हैं, लेकिन हकीकत सामने आ गई। जब कांग्रेसी ही इस यात्रा में शामिल नहीं होना चाहते तो कोई क्यों शामिल होगा? यह यात्रा पूरी तरह फ्लॉप रही है।
पंडित प्रदीप मिश्रा और कमलनाथ की बातचीत का वीडियो सामने आने के बाद गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि उन्होंने कमलनाथ का वीडियो देखा था। इसमें आप कह रहे हैं कि हम 7 दिन से मर रहे हैं। मैंने यह भी सुना है कि कैसे उन्होंने अपनी शर्तों पर आपको बाबा महाकाल के स्थान टंट्या मामा के दर्शन के लिए कार्यक्रम में शामिल कराया। आपका दर्द स्वाभाविक है। यह धर्म और गोत्र के प्रति इनका पाखंड है वो भी आपकी जुबान से साफ हो रहा है। मैं राहुल गांधी से अनुरोध करता हूं कि जो लोग शारीरिक रूप से अस्वस्थ हैं, उन्हें इस तरह इतना चलना नहीं चाहिए कि कमलनाथ जी को मरने की बात करनी पड़े। आपका यह आयोजन कहीं किसी के लिए नुकसानदेह साबित न हो।