Hemant soren News: आख़िरकार मिल गए सीएम सोरेन, 48 घंटे बाद दिखे, दो दिन से तलाश कर रही थी ईडी
जमीन घोटाले में घिरे झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। सोमवार को दिल्ली से रांची तक हेमंत सोरेन के ठिकानों पर ईडी की टीम पहुंची।
रांची,Hemant soren News: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ईडी की टीम ने सोमवार को उनके दिल्ली स्थित आवास के तीन ठिकानों पर छापेमारी की. जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह ईडी की टीम हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास 5/1 शांति निकेतन पहुंची. पूरे दिन तलाश करने के बाद टीम रात को निकली। वह उसके कई दस्तावेज भी अपने साथ ले गई। इसके अलावा हेमंत सोरेन की कार बीएमडब्ल्यू भी ले गए. लेकिन हेंमत सोरेन अपने आवास पर नहीं मिले. इस बीच खबर आई है कि सीएम हेमंत सोरेन को रांची में देखा गया है |
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हेमंत सोरेन को रांची में कार से जाते देखा गया.
बताया जा रहा है कि सोरेन सीएम आवास जा रहे हैं. हालांकि, पिछले 48 घंटों में सीएम सोरेन कहां थे, इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं, गठबंधन के विधायकों को भी बुलाया गया है |
सीएम आवास पहुंच रहे
विधायक बता दें कि आज मंगलवार को सीएम सोरेन ने गठबंधन के विधायकों को अपने आवास पर बुलाया है. जिसके बाद अब उनके आवास पर हड़कंप मच गया है. जानकारी के मुताबिक, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, आलमगीर आलम, अंबा प्रसाद, प्रदीप यादव, पूर्णिमा नीरज सिंह, इरफान, राजेश कच्छप, अनूप सिंह, शिल्पी नेहा तिर्की, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी मीर अहमद, योगेन्द्र साव, रामेश्वर ओरांव चले गये. सर्किट हाउस. कर चुके है। बताया गया है कि सभी लोग सीएम ऑफिस जा रहे हैं |
▶️रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने आवास पहुंचे। #HemantSoren | #jharkhandnews | #HindiNews pic.twitter.com/P7yKifFLzJ
— IBC24 News (@IBC24News) January 30, 2024