Hemant Soren: झामुमो और गठबंधन समर्थक विधायकों को हैदराबाद भेजने की तैयारी
झामुमो के साथ-साथ गठबंधन में शामिल दूसरे दलों के विधायकों को राज्य से बाहर भेजने की तैयारी हो रही है। सूत्रों के मुताबिक दो विमानों में सवार विधायक हैदराबाद भेजे जा रहे हैं
झारखंड, Hemant Soren: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का शिकंजा कसता नजर आ रहा है. उनके इस्तीफे के बाद बीजेपी द्वारा विधायकों की खरीद-फरोख्त और प्रलोभन की अटकलें लगाई जा रही हैं. सूत्रों ने बताया है कि झामुमो के साथ-साथ गठबंधन में शामिल अन्य दलों के विधायकों को भी राज्य से बाहर भेजने की तैयारी की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक विधायकों को दो विमानों से हैदराबाद भेजा जा रहा है |
झारखंड में राजनीतिक अस्थिरता गहराने के संकेत मिल रहे हैं
खबरों के मुताबिक, सीएम हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद विधायकों को अलग करने की कोशिश हो सकती है. विधायकों को बीजेपी के प्रलोभन से बचाने के लिए उन्हें झारखंड से बाहर भेजने की तैयारी की खबरें आ रही हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सूत्रों ने बताया है कि गठबंधन में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के विधायक भी हैं.बीजेपी की नजर इसमें शामिल कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) विधायकों पर है. गठबंधन में शामिल विधायकों को पार्टी के प्रलोभन से बचाने के लिए झारखंड से बाहर किसी सुरक्षित स्थान पर भेजने की कोशिश की जा रही है |
एयरपोर्ट जा रहे विधायक
समाचार एजेंसी एएनआई की गुरुवार शाम की रिपोर्ट के मुताबिक, विधायकों को सर्किट हाउस से शिफ्ट किया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक बस में जेएमएम विधायकों के अलावा गठबंधन सरकार में शामिल सभी दलों के नेता यात्रा कर रहे हैं. सर्किट हाउस के बाहर मौजूद मीडियाकर्मियों के किसी भी सवाल का विधायकों ने जवाब नहीं दिया. जेएमएम विधायक दल के नेता चंपई सोरेन का दावा है कि उनके पास 43 विधायकों का समर्थन है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विधायकों के लिए एयरपोर्ट पर दो चार्टर्ड विमान तैयार हैं |
#WATCH | Amid political turmoil in Jharkhand, a bus carrying MLAs of JMM-led ruling alliance in Jharkhand leave from Circuit House, in Ranchi. pic.twitter.com/iIda15d2Nf
— ANI (@ANI) February 1, 2024
समर्थन कर रहे विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट करने के लिए दो चार्टड विमान
झारखंड के सत्ताधारी विधायकों को कांग्रेस शासित हैदराबाद भेजा जा रहा है. इससे पहले पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया था कि विधायकों की खरीद-फरोख्त की किसी भी संभावना को विफल करने और विधायकों को एकजुट रखने के प्रयास के तहत विधायकों को झारखंड से स्थानांतरित किया जा रहा है. सूत्रों ने कहा, हमारे विधायकों को हैदराबाद भेजने के लिए दो चार्टर्ड विमान – एक 12 सीटों वाला और दूसरा 37 सीटों वाला – बुक किया गया है। रांची एयरपोर्ट पहुंचे नेताओं में विधायक दल के नेता चंपई सोरेन भी शामिल हैं.
#WATCH | Leader of JMM legislative party, Champai Soren and MLAs of JMM-led ruling alliance in Jharkhand reach Ranchi Airport. pic.twitter.com/z34bxwyHDM
— ANI (@ANI) February 1, 2024
बस में सवार विधायक हैदराबाद जाने की तैयारी में-
#WATCH | A bus carrying MLAs of JMM-led ruling alliance in Jharkhand reaches Ranchi Airport. pic.twitter.com/et6c7c2nua
— ANI (@ANI) February 1, 2024
हैदराबाद जाने से पहले
झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर का बयान हैदराबाद रवाना होने से पहले झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सर्किट हाउस के पास मीडियाकर्मियों से कहा कि 43 विधायक हैदराबाद जा रहे हैं. उन्होंने बीजेपी का नाम लिए बिना कहा कि सब जानते हैं कि वे किस हद तक जा सकते हैं. राजेश ठाकुर ने आरोप लगाया कि बीजेपी कभी भी कुछ भी कर सकती है. ऐसे में विधायकों को एकजुट रखने के लिए गठबंधन में शामिल विधायक हैदराबाद जा रहे हैं.
#WATCH | Ranchi: Jharkhand Congress president Rajesh Thakur says, "We are going to the airport. You know what kind of people they are, they can do anything anytime. A total of 43 MLAs are going…" pic.twitter.com/stNK8RTkXy
— ANI (@ANI) February 1, 2024
विधायकों के रवाना होने से पहले आई खबर के मुताबिक
एक विधायक ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, राजभवन से सरकार गठन के लिए निमंत्रण मिलने में देरी होने पर भाजपा विधायकों की अवैध खरीद-फरोख्त के प्रयास करेगी। ऐसे किसी नापाक मंसूबे को नाकाम करने के लिए उन्हें प्रदेश से बाहर भेजा जा रहा है।
बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद
झामुमो नेता हेमंत सोरेन को बुधवार रात गिरफ्तार किया गया। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी के बाद राज्य के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन को झामुमो विधायक दल का नेता नामित किया गया। प्रवर्तन निदेशालय ने आधिकारिक सीएम आवास पर सात घंटे की पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को देर रात गिरफ्तार किया।
हैदराबाद जाने से पहले झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर का बयान
हैदराबाद रवाना होने से पहले झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सर्किट हाउस के पास मीडियाकर्मियों से कहा कि 43 विधायक हैदराबाद जा रहे हैं. उन्होंने बीजेपी का नाम लिए बिना कहा कि सब जानते हैं कि वे किस हद तक जा सकते हैं. राजेश ठाकुर ने आरोप लगाया कि बीजेपी कभी भी कुछ भी कर सकती है. ऐसे में विधायकों को एकजुट रखने के लिए गठबंधन में शामिल विधायक हैदराबाद जा रहे हैं.
#WATCH | Telangana: Buses placed outside Begumpet airport in Hyderabad.
MLAs of JMM-led ruling alliance in Jharkhand have departed from Ranchi Airport and are likely to reach Hyderabad soon. pic.twitter.com/B1nRKSVTuD
— ANI (@ANI) February 1, 2024