मौसम की लुका छुपी : बारिश न होने के चलते काफी परेशान हैं किसान

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रामनगर बाराबंकी । मौसम की लुका छुपी से किसानों के चेहरे मुरझाए नजर आ रहे हैं। किसान बारिश न होने के चलते काफी परेशान हैं।ज्ञात हो कि इस समय धान की रोपाई जोरों पर है किसान किसी तरह से पंपिंग सेट के द्वारा खेतों में पानी भर कर धान की रोपाई तो कर रहा है। लेकिन प्रत्येक तीसरे दिन उस धान लगे खेत को पानी की आवश्यकता है। इसके लिए वह मजबूर है। क्योंकि डीजल इतना महंगा है कि किसान की नशे हिली जा रही हैं। गौरतलब बात यह भी है कि यदि मौसम इसी तरह से लुका छुपी करेगा तो किसान ने जो रकम खेत में लगा दी है वह रकम खेत से छूटने वाली नहीं है।और दूसरी बात यह है कि अगर बारिश नहीं हुई तो गरीब किसान ने उधार व्यवहार रुपए लेकर धान की रोपाई की है वह किसान उधारी के रुपए कैसे वापस करेगा। इस बारे में देहात जाकर जब किसानों से संवाददाता ने पूछा कि बारिश नहीं हो रही है। आपने जो धान की रोपाई की है क्या बारिश न हो तो फसल पैदा होगी तो किसानों का जवाब था यदि बारिश नहीं होगी तो हम पंपिंग सेट के द्वारा धान की फसल को पैदा नहीं कर सकते और हम गरीबों के पास पंपिंग सेट से सिंचाई करने की हिम्मत भी नहीं है। क्योंकि डीजल की इतनी महंगाई है।जो कुछ पैसा था वह इसी खेती में लगा दिया है अगर ऊपर वाले ने रहम कर दिया तो हम लोगों का कल्याण हो जाएगा अन्यथा हम लोग भुखमरी की कगार पर आ जाएंगे।