कप सिरप के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, हत्या के मामले में गया था जेल, तस्करों को करता था सप्लाई
राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी थाना पुलिस ने प्रतिबंधित कप सिरप के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हिस्ट्रीशीटर नाबालिग लड़की पहले भी कई मामलों में जेल जा चुकी है.
रायपुर. राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी थाना पुलिस ने प्रतिबंधित कप सिरप के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हिस्ट्रीशीटर नाबालिग लड़की पहले भी कई मामलों में जेल जा चुकी है. हत्या के एक मामले में आजाद चौक थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया था. वह आरोपी राहुल साहू के साथ नए साल में शहर में कप सिरप सप्लाई करने जा रही थी।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह उत्तर प्रदेश से कप सिरप लाया था
वहीं, लड़की ने पुलिस को बताया कि वह ईरानी गिरोह के लिए काम करती है. उन्हीं के कहने पर वह शरबत लेने आई थी। इसके लिए पैसे भी एडवांस में दिए गए थे. पुलिस ने अभी तक मुख्य आरोपी से पूछताछ नहीं की है |
गुढ़ियारी थाने को मुखबिर से सूचना मिली कि एक लड़का और लड़की एक बैग में सिरप का कप रख रहे हैं
सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। उसके पास मौजूद बैग की तलाशी ली गई। ट्रॉली बैग में कप सिरप भरा हुआ था.जब उनसे इस संबंध में कागजात की मांग की गयी तो उन्होंने कोई कागजात नहीं दिखाया. लगातार पुलिस को गुमराह कर रहे थे। इसके बाद पुलिस ने राहुल और नाबालिग हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया. इनके कब्जे से 172 नग कप सिरप बरामद किया गया है।
हत्या के मामले में जेल गया था
आजाद चौक थाने में हिस्ट्रीशीटर युवती के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. रास्ता न देने पर उसने बेजुबान की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। इसके अलावा वह कई बार नशे की लत में फंस चुकी हैं.