राजद ने पार्टी से जुड़े सभी मामलों पर निर्णय के लिए लालू यादव को अधिकृत कर दिया

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
पटना : राजद ने पार्टी से जुड़े सभी मामलों पर निर्णय के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को अधिकृत कर दिया है। राजद के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव ने सोमवार को बताया कि राजद से जुड़े हर मामले पर निर्णय लेने के लिए अब राष्ट्रीय अध्यक्ष यादव को अधिकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि राजद के कोई भी साथी मीडिया में पार्टी लाइन से अलग राय रखते है तो वह उनकी निजी राय मानी जाएगी न कि अधिकृत।
इस बीच राजद के अनुसार, प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने पार्टी के सभी प्रवक्ताओं को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। अब राजद में फिर नए प्रवक्ता की सूची जल्द बनाएगी जाएगी। राजद में सिर्फ प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ही कुछ बयान देंगे। पार्टी के नए प्रवक्ताओं की सूची अब 11 अक्टूबर तक जारी की जाएगी। बिहार में राजनीतिक सुनामी के बीच राजद का यह निर्णय बेहद खास माना जा रहा है। राजद और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के बीच नजदीकी बढ़ने की भी बात राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय है।
(जी.एन.एस)