गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने माता कर्मा के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन किया
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
महासमुंद : गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू बुधवार को महासमुंद जिले के प्रवास के दौरान भक्त माता कर्मा एवं भामाशाह जयंती महोत्सव में शामिल हुए। मंत्री श्री साहू ने पहले माता कर्मा के तैल चित्र पर चंदन वंदन माल्यार्पण कर पूजन किया। तत्पश्चात भामाशाह साहू जी के तैल चित्र पर भी चंदन वंदन माल्यार्पण कर पूजन किया। कार्यक्रम स्थल पर रेत से बनायी गयी भक्त माता कर्मा की प्रतिमा का अवलोकन किया। इस अवसर पर लोकसभा सांसद श्री चुन्नीलाल साहू, पूर्व लोकसभा सांसद श्री मोतीलाल साहू, अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग श्री धनेश्वर साहू सहित जनप्रतिनिधि और समाज के गणमान्य शामिल हुए।