…..जेड प्लस सुरक्षा होने के बावजूद सोमैया पर कैसे हमला किया गया?
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंबई : महाराष्ट्र से भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को यहां केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला से मुलाकात की और उनसे किरीट सोमैया पर हुये हमले की जांच कराने की मांग की। सोमैया भी प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे। भाजपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने गृह सचिव को महाराष्ट्र की मौजूदा स्थिति से अवगत कराया और कहा कि एक केंद्रीय दल को वहां स्थिति की समीक्षा के लिये भेजा जाना चाहिये। प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र की सत्तारुढ़ पार्टी शिवसेना भाजपा नेताओं को निशाना बना रही है।
भल्ला से मुलाकात के बाद सोमैया ने कहा कि गृह सचिव राज्य की स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं और अगर जरूरत महसूस हुई तो एक विशेष टीम वहां भेजी जायेगी। उन्होंने संवाददाताओं को कहा कि महाराष्ट्र में केंद्रीय दल भेजना बहुत जरूरी है। महाराष्ट्र की सत्तारुढ़ पार्टी के कार्यकर्ता, झुग्गियों में रहने वालों से लेकर निर्वाचित प्रतिनिधि तक, सब पर हमले कर रहे हैं। मुंबई के खार पुलिस थाने में शनिवार की शाम पर खुद पर हुये हमले का जिक्र करते हुये सोमैया ने कहा कि जेड प्लस सुरक्षा होने के बावजूद थाना परिसर में उन पर हमला किया गया। उन्होंने कहा कि यह उन्हें जान से मारने की कोशिश थी।
शनिवार की रात शिवसेना के समर्थकों ने सोमैया की गाड़ी पर कथित रूप से चप्पल और पानी की बोतलें फेंकीं। वह उस वक्त गिरफ्तार निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को देखने के बाद खार पुलिस थाने से बाहर आ रहे थे। राणा दंपति ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की आह्वान किया था, जिससे शिव सैनिक खफा हो गये।