Trending
रायपुर में डबल मर्डर, युवक ने सौतेली मां और भाई को उतारा मौत के घाट, पारिवारिक विवाद बनी वजह
राजधानी रायपुर से डबल मर्डर की खबर आ रही है. खबरों के मुताबिक सरोरा में सौतेले बेटे ने सौतेली मां और सौतेले भाई की हत्या कर दी है.

रायपुर: राजधानी रायपुर से डबल मर्डर की खबर आ रही है. खबरों के मुताबिक उरला थाना क्षेत्र के सरोरा इलाके में एक युवक ने अपनी सौतेली मां और सौतेले भाई की बेरहमी से हत्या कर दी है. इस दोहरे हत्याकांड की वजह पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. दरअसल, यह मामला उरला थाना क्षेत्र का है.
उरला थाना प्रभारी ब्रिजेश कुशवाह ने बताया कि सौतेले बेटे ने मां और सौतेले भाई की हत्या कर दी. हालांकि हत्या की वजह पुराना विवाद सामने आ रहा है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है हत्या के आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मृतकों का नाम हेमिन साहू और रोहन साहू है |