विशाल चौधरी के ठिकाने से भारी मात्रा में नकदी बरामद
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रांची : केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम आईएएस पूजा सिंघल के मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में रांची के विशाल चौधरी के ठिकानों पर भी छापेमारी चल रही है। विशाल चौधरी के रांची के अशोक नगर गेट नंबर छह स्थित आवास पर ईडी की टीम जमी हुई है।
चौधरी के आवास पर ईडी के वरिष्ठ अधिकारी लगातार पहुंच रहे हैं। विशाल चौधरी के ठिकाने से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई है। ईडी ने नकदी गिनने के लिए बैंक में नोट गिनने वाली मशीन मंगवाई है। मालूम हो कि इससे पहले आईएएस पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार सिंह के घर से 17.31 करोड़ बरामद हुई थी, तब भी ईडी ने नोट गिनने के लिए मशीन का सहारा लिया था।
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से खत्म
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
चाईबासा : झारखंड में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से खत्म। यह मतदान 19 जिलों के 70 प्रखंडों की 1,047 ग्राम पंचायतों में हुए। इस बार भी लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। बता दें कि लातेहार में 69.34 प्रतिशत, सिमडेगा में 64.62 प्रतिशत वोटिंग,साथ ही लोहरदगा के दो प्रखंड में करीब 70 प्रतिशत मतदान हुआ।
(जी.एन.एस)