सिद्धू मूसेवाला के घर के बाहर जमा हुई लोगों की भारी भीड़
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मानसा : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव में करीब 12 बजे किया जाएगा। वहीं सिद्धू के घर के बाहर लोगों की भारी इकट्ठ देखा जा रहा है। इससे पहले सिद्धू मूसेवाला का परिवार अपनी, मांगों को लेकर पोस्टमार्टम न करवाने पर अड़ा रहा लेकिन मुख्यमंत्री भगवंत मान के भरोसे के बाद मूसेवाला का परिवार मान गया और सोमवार देर शाम 5 डाक्टरों के पैनल की तरफ से मूसेवाला का पोस्टमार्टम किया गया। प्रशासन की तरफ से अंतिम संस्कार को लेकर पूरी तैयारी कर लिए गई है और भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
मानसा के गांव जवाहरके में रविवार शाम अज्ञात व्यक्तियों ने दिन -दिहाड़े सिद्धू मूसेवाला की अंधाधुंध गोलियां मार कर हत्या कर दी थी। एक चशमदीद अनुसार सिद्धू मूसेवाला की थार गाड़ी का पीछा करने के बाद एक व्यक्ति ने टायर में गोलियां चला दीं और बाद में एक अन्य व्यक्ति ने मूसेवाला पर अंधाधुंध फाइरिंग की। हमलावर 2 मिनटों में इस सारी घटना को अंजाम देने के बाद फ़रार हो गए।
(जी.एन.एस)