मैं सीएम पद का दावेदार नहीं, दिल्ली में मंथन के बीच शिवराज सिंह का बड़ा बयान
मुख्यमंत्री के नाम को लेकर बड़ी बैठक, कई दिग्गज नेता दिल्ली में मौजूद... शिवराज सिंह चौहान भोपाल में मौजूद...
भोपाल : मध्यप्रदेश में भाजपा को मिली प्रचंड जीत के बाद अब सभी की निगाह केंद्रीय नेतृत्व पर लगी है। हर कोई जानने को बेताब है कि कौन बनेगा मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री। इस बीच दिल्ली में मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री के चयन को लेकर बैठक चल रही है और मध्यप्रदेश के कई दिग्गज नेता दिल्ली में मौजूद है। इस बीच, भोपाल में मौजूद शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान आया है। चौहान ने कहा है कि वे मुख्यमंत्री पद का दावेदार न पहले था, न आज हूं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को दोपहर में यह बयान दिया है। सीएम शिवराज सिंह ने पार्टी ने मुझे जब जो कहा और जितना मुझमें सामर्थ्य था, उस सामर्थ्य को झोंक कर ये सब काम पूरा करने का प्रयास किया। मुख्यमंत्री का दावेदार ना पहले कभी रहा और ना आज हूँ। एक कार्यकर्ता के नाते पार्टी मुझे जो भी काम देगी, उस काम को समर्पित भाव के साथ पार्टी के लिए करता रहूंगा। प्रदेश की जनता का एक बार फिर से आभार।
दिल्ली में मौजूद एमपी के कई दिग्गज नेता
दिल्ली में मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई गई है। संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद होने की वजह से मध्य प्रदेश के भी कई दिग्गज दिल्ली में हैं। इनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, वीडी शर्मा, कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद सिंह पटेल सहित कई नेता मौजूद हैं। इस बैठक में सीएम पद का नाम तय होने के बाद केंद्रीय नेतृत्व मध्यप्रदेश में पर्यवेक्षक भेजेगा, जिसके बाद उसी नेता को विधायक दल का नेता चुना जाएगा।
अधिसूचना आज
मध्यप्रदेश में 16वीं विधानसभा के गठन की अधिसूचना जारी हो रही है। इसका प्रकाशन राजपत्र में किया जाएगा। इसके साथ ही निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को विधायक के रूप में मिलने वाली सुविधाएं शुरू हो जाएंगी। विधानसभा सचिवालय ने निर्वाचित सदस्यों के लिए स्वागत कक्ष बनाया है, जहां प्रमाण-पत्रों की जांच होगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि विधानसभा चुनाव परिणाम की मंगलवार को अधिसूचना जारी की जा रही है।
यह हैं सीएम पद के दावेदार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रबल दावेदार हैं। इनके अलावा कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते जैसे नाम भी सीएम पद की दौड़ में संभावित माना जा रहा है।
16 दिसंबर के पहले शपथ
मध्य प्रदेश 15वीं विधानसभा का कार्यकाल दिसंबर में खत्म हो रहा है। 16 दिसंबर से मलमास शुरू हो रहे हैं, जिसमें सभी मांगलिक कार्य रुक जाते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश में 16वीं विधानसभा के लिए सीएम पद के लिए नया चेहरा तय होते ही 16 दिसंबर के पहले ही शपथ ग्रहण समारोह हो जाए।