जिले के विभिन्न ग्रामों मे आयोजित हुए ’’आयुष्मान कैंप’’

डिंडौरी
शासन के निर्देशानुसार पीव्हीटीजी हितग्राहियों के शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न ग्रामों में आयुष्मान कैंप आयोजित किए गए। उक्त शिविर के माध्यम से आज जिले में कुल 208 पात्र हितग्राहियों के प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान भारत कार्ड बनाये गए। शिविर में स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और अन्य विभाग की टीम के द्वारा कैंप के द्वारा हितग्राहियों को आयुष्मान भारत योजना से लाभांवित किया गया।

इस दौरान शिविर दल के द्वारा घर-घर जाकर भी लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये गए। यह शिविर जिले के सभी पीव्हीटीजी ग्रामों में आयोजित हुए, जिसमें जनपद पंचायत डिंडौरी में ग्राम पंचायत दुहनिया रैयत में सम्मलित ग्राम कुदवारी, बिजौरा, बटौंधा, पडरिया कला, पोंडी माल में सम्मलित ग्राम गोयरा रैयत, दुहनिया रैयत में सम्मलित ग्राम दुहनिया, पडरिया माल में सम्मलित ग्राम गोपालपुर, कुई माल में सम्मलित ग्राम परासी माल, अमनीपिपरिया रैयत में सम्मलित ग्राम अमनीपिपरिया माल, अमनी पिपरिया रैयत में सम्मलित ग्राम भरद्वारा, रामगुडा। जनपद पंचायत बजाग में ग्राम पंचायत चांडा में सम्मलित ग्राम सिलपिडी, पिपरिया माल, चाडा वनग्राम, पिपरिया माल में सम्मलित वनग्राम बौना, खम्हेरा, बिंझौरी माल में सम्मलित ग्राम पचगांव रैयत, भुरसी माल में सम्मलित वनग्राम तरच, खम्हेरा में सम्मलित ग्राम खपरीपानी, खम्हेरा में सम्मलित ग्राम शीतलपानी, सारंगपुर माल, बरसोद माल में सम्मलित ग्राम अतरिया रैयत।

जनपद पंचायत करंजिया में ग्राम पंचायत खारीडीह, झनकी रैयत में सम्मलित ग्राम पांडपुर, उमरिया रैयत में सम्मलित ग्राम कुटेलीदादर, पंडरीपानी में सम्मलित ग्राम लदरादादर, पंडरीपानी में सम्मलित ग्राम कांदाटोला, चकमी माल में सम्मलित ग्राम बोयरहा, उफरी माल में सम्मलित ग्राम तरवरटोला। जनपद पंचायत मेंहदवानी में ग्राम पंचायत मेंहदवानी, डोकरघाट, डुलहरी। जनपद पंचायत समनापुर में ग्राम पंचायत अजगर, चांदरानी, सरई माल, देवलपुर में सम्मलित ग्राम सिमरधा, फिटारी, समनापुर, पिपरिया, फिटारी में सम्मलित ग्राम रंजरा। जनपद पंचायत शहपुरा में ग्राम पंचायत कारीगढहरी माल में सम्मलित ग्राम चाटी, देवरी कला, दल्का खम्हरिया में सम्मलित ग्राम टिकरा खम्हरिया। जनपद पंचायत अमरपुर में ग्राम पंचायत सिधौली, घेवरी रैयत में शिविर आयोजित किए गए।

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button