'बीजेपी सरकार आई तो मूंछें मुंडवा लूंगा' अब खुद हार गए चुनाव, बीजेपी ने भूपेश के करीबी पर यूं कसा तंज
अमरजीत भगत सरगुजा संभाग की सीतापुर सीट से चुनाव हार गए हैं. चुनाव से पहले उन्होंने कहा था कि अगर कांग्रेस हारी तो वह अपनी मूंछें मुंडवा लेंगे. नतीजे आने के बाद बीजेपी ने तंज कसते हुए बड़ी बात कही है.
सरगुजा: छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 सीटों के नतीजे आ गए हैं. जहां सरगुजा संभाग कांग्रेस का पूरी तरह से सफाया हो गया. इस संभाग में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है. सरगुजा की सीतापुर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रामकुमार टोप्पो ने कांग्रेस प्रत्याशी अमरतजीत भगत को हरा दिया है |
यहां से रामकुमार टोप्पो 21 हजार वोटों से जीते हैं
चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस सरकार के मंत्री अमरजीत भगत का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने कांग्रेस की सरकार नहीं बनने पर अपनी मूंछें मुंडवाने की बात कही थी. बीजेपी ने अपने ‘X’ हैंडल पर तंज कसते हुए एक पोस्ट लिखा है |
बीजेपी ने क्या लिखा?
बीजेपी ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर ट्वीट किया और एक फोटो के साथ लिखा कि दिसंबर 2023 में अमरजीत भगत का नया लुक। हमें आपसे बस इतना कहना है कि अमरजीत जी आप इस लुक में बहुत अच्छे लग रहे हैं, आप बहुत सुंदर लग रहे हैं। . बीजेपी का यह पोस्ट एक फोटो के साथ है जिसमें पूर्व मंत्री अमरजीत भगत बिना मूंछों के नजर आ रहे हैं |गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने 54 सीटों पर कब्जा किया है। वहीं कांग्रेस 35 सीटों पर सिमट कर रह गई।