अगर 2024 के विधानसभा चुनाव में पार्टी सत्ता में नहीं लौटी तो वह होगा चंद्रबाबू का आखिरी चुनाव!
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
कुरनूल : चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि अगर 2024 के विधानसभा चुनाव में उनकी तेलुगू देशम पार्टी सत्ता में नहीं लौटी तो वह उनका आखिरी चुनाव होगा। कुरनूल जिले में एक रोड शो में भावुक हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने तेदेपा के सत्ता में लौटने तक विधानसभा में कदम नहीं रखने के अपने संकल्प को दोहराया।
नायडू ने कहा, ‘‘अगर मुझे विधानसभा में लौटना है, अगर मुझे राजनीति में बने रहना है और अगर आंध्र प्रदेश के साथ न्याय करना है…अगर आप अगले चुनाव में हमें जीत नहीं दिलाते तो यह मेरा आखिरी चुनाव हो सकता है। ” उन्होंने लोगों से पूछा, ‘‘क्या आप मुझे अपना आशीर्वाद देंगे? क्या आपको मुझ पर भरोसा है? ” वहां मौजूदा लोगों ने बड़े ही उत्साहपूर्वक तरीके से इसका जवाब दिया।
युवजन श्रमिक रायथू (YSR) कांग्रेस पार्टी पर सदन में उनकी पत्नी का अपमान करने का आरोप लगाते हुए नेता प्रतिपक्ष ने 19 नवंबर 2021 को संकल्प किया था कि वह उनकी पार्टी के सत्ता में आने पर ही अब आंध्र प्रदेश विधानसभा में कदम रखेंगे।
(जी.एन.एस)