चुनावी तैयारियों को लेकर आईजी और कप्तान ने राजपत्रित अधिकारियों और थानेदारों की बैठक ली, सतर्क रहकर काम करने के निर्देश दिये।
एसएसपी ने गुंडों, मनचलों, बदमाशों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्रवाई करने को कहा, ताकि कोई घटना न घटे. रात्रि गश्त पूरी सतर्कता से करते हुए सभी थाना क्षेत्रों में प्वाइंट बढ़ाने के निर्देश दिए गए।
रायपुर: विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर रविवार को रायपुर पुलिस की पहली बैठक हुई. रायपुर रेंज आईजी रतनलाल डांगी और एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने सिविल लाइन स्थित सी-फोर सभाकक्ष में जिले के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों की बैठक ली और उन्हें संयमित रहकर कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। चुनावी रैलियों, वीआईपी प्रवास, प्रदर्शन आदि के दौरान अलर्ट के निर्देश दिए।
आईजी डांगी ने चुनावी आमसभा और चुनाव से जुड़ी हर छोटी-छोटी घटना को ध्यान में रखते हुए सख्त कानूनी कार्रवाई करने को कहा. उन्होंने कहा कि शराब, नशीली दवाओं और चुनाव संबंधी सामान के अवैध परिवहन को रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाए।
डाक मतपत्र के प्रयोग की दी जानकारीचुनाव ड्यूटी पर तैनात
अधिकारियों व कर्मचारियों से भी अनिवार्य रूप से डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने की अपील की गयी. साथ ही प्रशासन द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी के माध्यम से डेमो देकर बताया गया कि पोस्टल बैलेट का उपयोग कैसे करना है |
थाना क्षेत्रों में प्वाइंट बढ़ाने के निर्देश
एसएसपी ने गुंडों, शोहदों, बदमाशों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्रवाई करने को कहा, ताकि कोई घटना न घटे. रात्रि गश्त पूरी सतर्कता से करते हुए सभी थाना क्षेत्रों में प्वाइंट बढ़ाने के निर्देश दिए गए।