बीसीसीआई का बड़ा फैसला : 3 दिग्गजों को बनाया टीम इंडिया का कोच

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
भारतीय सीनियर टीम अगले महीने बांग्लादेश का दौरा करेगी। दोनों टीमें इस दौरे में 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलेंगी। वहीं, ‘टीम इंडिया ए’ इस समय बांग्लादेश के दौरे पर है। बीसीसीआई ने इस दौरे के लिए कोचिंग स्टाफ का ऐलान कर दिया है। इस दौरे पर टीम इंडिया ए बांग्लादेश के खिलाफ 2 चार दिवसीय मैच खेलेगी। इन मैचों के लिए टीम की घोषणा पहले ही की जा चुकी है।
सौराष्ट्र के पूर्व कप्तान सितांशु कोटक को भारत ए टीम के कोच के रूप में नियुक्त किया गया है जिसने दो चार दिवसीय श्रृंखला के लिए बांग्लादेश का दौरा किया था। इस सीरीज का पहला मैच मंगलवार (29 नवंबर) से शुरू होगा। दौरे के दौरान राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक की मदद ट्रॉय कूली और टी दिलीप करेंगे। दिलीप सीनियर टीम के फील्डिंग कोच हैं। ऑस्ट्रेलिया में भारत के टी20 विश्व कप अभियान के बाद उन्हें कुछ समय के लिए आराम दिया गया था।
दिलीप ‘टीम इंडिया ए’ के साथ दौरे पर जाएंगे। इसके बाद वह बांग्लादेश के खिलाफ 14 से 18 दिसंबर तक चटोग्राम और ढाका में 22 से 26 दिसंबर तक होने वाले दो टेस्ट मैचों के लिए सीनियर टीम में शामिल होंगे। टीम इंडिया ए के कोचिंग स्टाफ में बदलाव जरूरी था क्योंकि एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण और उनके सहयोगी स्टाफ के सदस्य हृषिकेश कानिटकर और साईराज बाथुले इस समय सीनियर भारतीय टीम के साथ न्यूजीलैंड में हैं।