अवैध तरीके से छुट्टा जानवर की तस्करी
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रामसनेहीघाट बाराबंकी : ब्लॉक बनीकोडर के मुरारपुर शाहपुर ग्रामसभा कोइलाहा गांव में अवैध तरीके से छुट्टा जानवर की तस्करी प्रधान प्रतिनिधि की संरक्षण में पिछले 3 दिनों से कुछ अज्ञात लोगों द्वारा किये जाने का मामला प्रकाश में आया है ।
छुट्टा जानवरों को ले जाने पर जब गांव के कुछ बुजुर्ग को शक हुआ तो उनसे यह पूछा गया यह जानवर कहां के लिए पकड़े जा रहे हैं तब उन्होंने बताया यह प्रधान के जानकारी में है और बताने से मना किया बताया हम सरकारी गौशाला से आए हुए जानवरों को पकड़ने का कार्य हमारा है हमें सिर्फ ₹500 प्रति सांड के पीछे मिलता है बाकी प्रधान और ठेकेदार जाने बताया जा रहा है आप लोग हमारी मदद करिए जिससे छुट्टा जानवरों को हम ले जा सके और आपकी फसलों का कोई नुकसान न हो बहला-फुसलाकर लोगों की मदद से प्रधान की जानकारी में 18 -4- 2022 दिन सोमवार को रात में जानवर ले जाने का कार्य शुरू हुआ है तो लोगों ने आपत्ति किया और कहा रात में कहां ले जा रहे हैं उनको कुछ संदिग्ध लगा तो उन्होंने तुरंत 112 डालकर सरकार की मदद करने का कार्य कर डाला लोगों ने प्रधान प्रतिनिधि को सूचना देना चाहा तो उसने कहा हम यहां पर नहीं है अपनी ससुराल में है और यह सब हमारी जानकारी में है जानवर सरकारी गौशाला जा रहे हैं ।
(जी.एन.एस)