राहत पैकेज को अंतिम रूप देने कोलंबो का दौरा करेगा आईएमएफ का प्रतिनिधिमंडल

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
कोलंबो : श्रीलंका सरकार के साथ राहत पैकेज को अंतिम रूप देने की खातिर अधिकारी स्तर की चर्चा के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) का एक शीर्ष प्रतिनिधिमंडल अगले हफ्ते कोलंबो का दौरा करेगा। आईएमएफ ने एक प्रेस विज्ञप्ति में इस दौरे के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि उसे श्रीलंका को राहत पैकेज देते समय कर्जदाताओं से यह ‘समुचित भरोसा’ चाहिए कि ऋण स्थिरता को बहाल किया जाएगा।
श्रीलंका अभूतपूर्व आर्थिक संकट से गुजर रहा है जिसकी वजह से यहां ईंधन तथा अन्य आवश्यक सामग्री की भारी किल्लत हो गई है। इस संकट से उबरने के लिए श्रीलंका सरकार आईएमएफ से राहत पैकेज की मांग कर रही है। आईएमएफ ने अपनी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मुद्राकोष के अधिकारी 24-31 अगस्त को कोलंबो के दौरे पर जाएंगे जहां वे श्रीलंकाई अधिकारियों के साथ आर्थिक और वित्तीय सुधारों एवं नीतियों के बारे में चर्चा करेंगे।”
(जी.एन.एस)