मई, 2022 में पूरा होगा महत्वपूर्ण सोडाला एलिवेटेड रोड़ प्रोजेक्ट
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
जयपुर। जयपुर विकास आयुक्त श्री रवि जैन ने रविवार शाम सोडाला एलिवेटेड रोड का दौरा किया।
जेडीसी ने बताया कि ट्रैफिक यातायात दबाव कम करने एवं यातायात के सुचारू आवागमन के लिए सोडाला एलिवेटेड रोड़ प्रोजेक्ट जेडीए के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में से एक है।
परियोजना की प्रगति पिलर तक का स्ट्रक्चर पूर्ण, पूर्व ढालित सेगमेन्ट की ढलाई पूर्ण, 113 में से 102 स्पान लांन्च, रेलवे क्षेत्र के 3 स्पान के गर्डर लांन्च। इस प्रकार परियोजना का लगभग 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जा चुका है।
वर्तमान में जेडीए प्रोजेक्ट कार्य को शीघ्र पूर्ण करने हेतु प्रयासरत है। गत तीन माह में प्रीकास्ट सेगमेन्ट बनाने का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। 113 स्पान में से 102 स्पान लांन्च किये जा चुके हैं एवं कार्य निरन्तर जारी है।
इस परियोजना के क्रियान्वयन में मुख्य चुनौतियां— प्रोजेक्ट का जयपुर शहर के वी.वी.आई.पी. एरिया के मध्य होने के कारण वी.आई.पी. मूवमेन्ट, रैलियां, विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों के जयपुर आगमन के दौरान सुरक्षा कारणों से कार्य में व्यवधान, ट्रेफिक पुलिस द्वारा कार्य संचालन में अत्यधिक बंधन, वैकल्पिक मार्ग न होने के कारण कार्य के दौरान वर्तमान ट्रेफिक का संचालन आदि है। कार्य निष्पादन के दौरान इसे कोविड महामारी की दो लहरों से गुजरना पडा।
साथ ही स्वीकृत परियोजना व्यस्ततम एवं वी.वी.आई.पी. मार्ग पर होने के कारण ट्रेफिक पुलिस द्वारा लगाये गये प्रतिबन्धों से मौके पर निर्माण मशीनरी आदि का आवागमन प्रातः 8ः00 बजे से 12ः00 बजे एवं सांय 4ः00 बजे से 9ः00 बजे तक प्रतिबंधित है जो कि कार्य करने का मुख्य समय है। सेगमेन्ट लांन्चिंग के लिए ट्रेफिक पुलिस द्वारा रात 11.00 बजे से प्रातः 6.00 बजे तक की ही कार्य स्वीकृति है।
परियोजना का कार्य मई, 2022 में पूर्ण कर लिया जाएगा।