भिलाई में एक दोस्त ने अपने दोस्त से ठगे 2 करोड़ रुपए, झांसा देकर की ठगी
भिलाई में पैसा कमाने की चाहत इस हद तक बढ़ती जा रही है कि लोग अपनों को भी नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसा ही मामला खुर्सीपार में सामने आया। अगर आप भी पैसे कमाने के लिए इसका सहारा लेते हैं तो ये खबर जरूर पढ़ें।

भिलाई: न्यू खुर्सीपार के मकान नंबर 434 निवासी प्रतीक चोपड़ा की रिसाली में ऑटो सेंटर की दुकान है। जनवरी 2018 में वह होटल फ्लोरेट सुपेला में खाना खाने गये थे. इसी दौरान न्यू खुर्सीपार निवासी अनिमेष सिंह से मुलाकात हुई। अनिमेष सिंह केपीएस नेहरू नगर का छात्र था और प्रतीक का पुराना दोस्त था. दोनों के बीच काफी बातचीत हुई |
अनिमेष सिंह ने प्रतीक को बताया कि वह फ्लोरेट होटल का संचालक है
जमीन और धान खरीदने-बेचने के काम के बारे में भी बताया। अनिमेष ने प्रतीक को यह कहकर लालच देना शुरू कर दिया कि जमीन में ज्यादा मुनाफा होगा। इस मुलाकात के बाद अनिमेष ने ठगी की बड़ी योजना बनाई |
अनिमेष ने प्रतीक को दो फीसदी मुनाफा कमाने का ऑफर दिया
अनिमेष का वैभव देखकर प्रतीक भी उसके जाल में फंस गया और उसे 2 करोड़ 35 लाख रुपये दे दिए. कई दिनों तक पैसे देने के बाद भी प्रतीक को कोई मुनाफ़ा नहीं हुआ और न ही उसके द्वारा दिए गए पैसे वापस मिले। कई बार मांगने के बाद भी पैसे नहीं मिलने पर पीड़ित ने इसकी शिकायत खुर्सीपार थाने में की। खुर्सीपार टीआई उमेंद्र टंडन ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी अनिमेष सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है. आरोपी फरार है. उसकी तलाश की जा रही है।अनिमेश सिंह के खिलाफ शिकायत है कि उसने रायपुर के हितेश चौबे, रितेश चौबे, संतोष गुप्ता समेत कई और लोगों के साथ भी ठगी की घटना को
अंजाम दिया |