इज्तिमा: ईंटखेड़ी मार्ग पर प्रतिबंधित रहेंगे भारी वाहन, बदली रहेगी यातायात व्यवस्था

भोपाल
 मुस्लिम समाज का धार्मिक सम्मेलन (इज्तिमा) का आयोजन राजधानी के ईंटखेड़ी में 29 नवंबर से शुरू होगा। दो दिसंबर तक आयोजित इस कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं। इसी सिलसिले में यातायात पुलिस ने मार्ग परिवर्तन योजना जारी की है। इस कार्यक्रम में भोपाल-बैरसिया मार्ग सबसे ज्यादा प्रभावित होगा। साथ ही नरसिंहगढ़ और नजीराबाद की ओर से भोपाल आने वाले वाहन भी प्रभावित होंगे। उन्हें गांधीनगर क्षेत्र से होकर गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।

मार्ग परिवर्तन व्यवस्था इस प्रकार रहेगी

ईंटखेडी थानांतर्गत ग्राम घासीपुरा में आलमी तब्लीगी इज्तिमा का आयोजन होगा। इसमें पूरे देश भर से आने वाली हजारों जमातें सम्मिलित होंगी। विदेश से भी जमाती आएंगे। समापन दिवस पर दो दिसंबर को दुआ की नमाज अदा की जाएगी। जिसमें लाखों की संख्या मे मुस्लिम धर्मावलंबी सम्मिलित होंगे। जिसके चलते इज्तिमा स्थल के आसपास के मार्ग पर यातायात का काफी दबाव रहता है। जाम लगने की भी आशंका बनी रहती है। इस वजह से 29 नवंबर को सुबह 10 बजे से दो दिसंबर की रात आठ बजे तक इत्जिमा स्थल ईंटखेड़ी तक सभी प्रकार के भारी वाहनों एवं यात्री बसों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही एक दिसंबर की रात आठ बजे से दो दिसंबर की रात आठ बजे तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

इज्तिमा के दौरान इन मार्गों से गुजरेंगे भारी वाहन एवं बसें

– इज्तिमा स्थल (घासीपुरा-ईटखेड़ी) की ओर आने वाले सवारी बसों का बैरसिया से ईटखेड़ी तक के मार्ग पर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

भोपाल में मेट्रो की राह में रुकावट बन रहीं 18 दुकानें हटाईं, अब आरा मशीनों की होगी शिफ्टिंगभोपाल में मेट्रो की राह में रुकावट बन रहीं 18 दुकानें हटाईं, अब आरा मशीनों की होगी शिफ्टिंग

– गुना-शिवपुरी अशोकनगर से बैरसिया होकर भोपाल आने वाली यात्री बसें मकसूदनगढ़-गुना ब्यावरा से होकर भोपाल आ-जा सकती हैं।

इसी प्रकार नजीराबाद, सिरोंज, विदिशा से आने वाली बसें, भोजपुरा जोड़ से होकर अहमदपुर-दोराहा होकर परवलिया-मुबारकपुर से होकर से भोपाल जा आ सकती हैं।

– भोपाल से गुना-शिवपुरी-अशोकनगर-बैरसिया होकर जाने वाली यात्री बसें मुबारकपुर-परवलिया-दोराहा-अहमदपुर-भोजपुरा जोड़ से आ-जा सकेंगी।

– गुनगा, बैरसिया ईंटखेड़ी क्षेत्र के क्रेशरों व अन्य निर्माण सामग्री लेकर चलने वाले डंपर, ट्रक और सभी व्यावसायी लोडिंग वाहन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे।
शहर में स्टेशन/एयरपोर्ट के लिए यह रहेगा वैकल्पिक मार्ग

    एयरपोर्ट की ओर जाने वाले वाहन भदभदा चौराहा, नीलबड़, रातीबड़, झागरिया रोड से खजूरी बायपास, मुबारकपुर बायपास होकर एयरपोर्ट जा सकेंगे।

    भोपाल शहर से मुख्य रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले वाहन रोशनपुरा, लिंक रोड 2, बोर्ड ऑफिस, चेतक ब्रिज से प्रभात चौराहा, 80 फीट रोड होकर प्लेटफॉर्म-1 की तरफ आ सकेंगे।

शहर मे आने वाली यात्री बसों का डायवर्सन

    सागर, छतरपुर, दमोह, रायसेन, होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाड़ा और बैतूल की ओर से आने वाली बसें 11 मील, मिसरोद, आरआरएल तिराहा, हबीबगंज नाका, सांची दुग्ध संघ होते हुए आईएसबीटी की ओर आवाजाही करेंगी। आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टैंड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

    इंदौर से भोपाल आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैंड का उपयोग करेंगी। इंदौर और उज्जैन की ओर से आने वाली बसें खजूरी बायपास, बैरागढ़ से हलालपुर बस स्टैंड पर अपनी यात्रा समाप्त करेंगी। हलालपुर बस स्टैंड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

    गुना, राजगढ़ और ब्यावरा की ओर से आने वाली बसें श्यामपुर, परवलिया होते हुए मुबारकपुर बायपास से खजूरी रोड, बैरागढ़ होकर हलालपुर बस स्टैंड की ओर जा सकेंगी।

    विदिशा की ओर से आने वाली बसें सूखीसेवानिया, चोपड़ा बायपास से भानपुर रोटरी पर समाप्त होंगी।

    बैरसिया की ओर से आने वाली बसें गोलखेड़ी से तारासेवानिया, परवलिया रोड, मुबारकपुर बायपास, खजूरी बायपास से बैरागढ़ हलालपुर बस स्टैंड पर समाप्त होंगी।

1 दिसंबर को भारी एवं अन्य वाहनो के लिए डायवर्सन व्यवस्था

    1 दिसंबर रात 10 बजे से भोपाल के सीमावर्ती जिलों से शहर में सभी प्रकार के भारी मालवाहक वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

    इंदौर और सीहोर की ओर से आने वाले भारी मालवाहक वाहन भोपाल में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। इन्हें सीहोर जिले की सीमा पर रोका जाएगा या डायवर्ट कर दिया जाएगा।

    गुना और राजगढ़ की ओर से आने वाले वाहनों को ब्यावरा पर रोककर श्यामपुर और सीहोर के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।

    रायसेन, सलामतपुर और मंडीदीप से आने वाले भारी वाहनों को मंडीदीप और रायसेन सीमा पर रोका जाएगा।

    इंदौर की ओर से आने वाले हल्के वाहन, जो होशंगाबाद जाना चाहते हैं, वे सीहोर से झागरिया, भदभदा, डिपो चौराहा, माता मंदिर, लिंक रोड नंबर-2, बीजेपी कार्यालय और मानसरोवर होते हुए मिसरोद रोड की ओर जा सकेंगे।

    बैरसिया से भोपाल की ओर आने वाले आम यात्री वाहन गोलखेड़ी, राताताल, तारासेवनिया और परवलिया होते हुए भोपाल में प्रवेश कर सकेंगे।
    कार्यक्रम के दौरान मुबारकपुर से पटेल नगर नया बायपास, गांधी नगर से अयोध्या नगर, रतनागिरी, लाम्बाखेड़ा से करोंद, भोपाल टाकीज, रेलवे स्टेशन आदि क्षेत्रों में भारी संख्या में जनसमुदाय के सड़कों पर होने के कारण इन स्थानों पर यातायात को आवश्यकतानुसार परिवर्तित मार्गों पर चलाया जाएगा।

इज्तिमा में शिरकत करने वाले वाहनों के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था

    विदिशा की ओर से आने वाले वाहन लाम्बाखेडा बाइपास चौराहा होकर निर्धारित इज्तिमा पार्किंग में वाहन पार्क कर सकेगें।
    सीहोर, राजगढ़ की ओर से आने वाले वाहन मुबारकपुर चौराहा से मीना चौराहा बाइपास होकर निर्धारित इज्तिमा पार्किंग में वाहन पार्क कर सकेगें।
    भोपाल शहर की ओर से आने वाले वाहन लाम्बाखेडा बाइपास चैराहा होकर निर्धारित इज्तिमा पार्किंग में वाहन पार्क कर सकेगें।
    बैरसिया की ओर से आने वाले वाहन गोलखेडी जोड होकर निर्धारित इज्तिमा पार्किंग में वाहन पार्क कर सकेगें।

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button