करनैलगंज में पुलिस का नहीं अब अपराधियों का चल रहा है सिक्का

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क

गोंडा : जिले के करनैलगंज थानाक्षेत्र में पुलिस का नहीं अब अपराधियों का सिक्का चल रहा है।पुलिस की निष्क्रियता के चलते लूट छिनैती,रंगदारी व अपहरण आम हो चला है।जिसके चलते अब क्षेत्र में आम जनों की सुरक्षा हेतु गंभीर खतरा पैदा हो गया है।

करनैलगंज क्षेत्र में घट रही गंभीर अपराधिक घटनाओं को रोकने में जहाँ कोतवाल सुधीर कुमार सिंह व उनकी टीम नाकाम साबित हो रही है वहीं इसके चलते उनकी कार्यशैली पर लोग अब सवाल भी खड़े करने लगे हैं। लगभग डेढ़ वर्षों से एक ही कोतवाली पर जमें जिले में दबंग निरीक्षक के रूप में जाने व पहचाने जाने वाले कोतवाल की दबंगई अपराधियों पर कतई नहीं चल रही हां आम लोगों पर जरूर चलती है। वह चाहे जनप्रतिनिधि हों या स्थानीय मीडिया कर्मी खिलाफ गये तो मुकदमें में फंसाने की धमकी जरूर मिलती है। बीते दिनों जिसकी शिकायत भी जिले के इमानदार व पारदर्शी कप्तान से हो चुकी है। बावजूद डेढ़ वर्षों से जमें इस कोतवाल का बाल भी बांका नहीं हो सका। जो इनके रसूख की कहानी बताने के लिये काफी हैं।

सूत्र तो यहाँ तक बताते हैं कि,पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा मुकदमा पंजीकृत करने के लिये दिया जाने वाला आदेश व निर्देश कोतवाल साहब देख लेने की बात कहते हैं। बावजूद इसके इनके मजबूत कुर्सी के पाये आज तक नहीं डगमगाये।शायद यही कारण है कि,अति आत्मविश्वास से लवरेज कोतवाल अपने क्षेत्र में गंभीरता नहीं दिखाते।जिसकी वजह से अपराधियों में कोई खौफ नहीं रह गया।वे जब चाहते हैं जहाँ चाहते हैं अपराधों को घटित कर चल देते हैं और पुलिस देखती रह जाती है।

करनैलगंज में लगातार घट रहे अपराधों व पुलिस की निष्क्रियता के संबंध में जब एएसपी शिवराज से बात की गई तो उन्होंने बताया कि,अभी हाल में नई क्षेत्राधिकारी की तैनाती की गई है। उनके निर्देशन में अपराधों के अनावरण का प्रयास किया जा रहा है। अपराधों व उसके संबंध में जिस किसी की लापरवाही सामने आयेगी उसके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जायेगी।

आंकड़ों में घटित हाल के दिनो में अपराधिक घटनायें।
7 जनवरी की रात्रि लखनऊ रोड पर सनराइज गार्डन के पास एक मैकेनिक के यहां बनने के लिए आई वैगनआर कार चोरी हुई। बरामदगी नहीं।
18 जनवरी को लखनऊ रोड पर ही एचपी पेट्रोल पंप कर्मी से 3 हजार रूपए की लूट।
8 फरवरी को ग्राम करुवा निवासी सुरेंद्र कुमार की बाइक घर के दरवाजे से चोरी।
12 फरवरी को प्राथमिक विद्यालय कंजेमऊ में एमडीएम बनाने के उपकरण, बर्तन, सिलेंडर और खाद्यान्न चोरी।
15 फरवरी को ग्राम बसालत पुर गांव में चोरों के गिरोह द्वारा अधिवक्ता के घर चोरी।
15 फरवरी को पांडेचौरा के मजरा शिवलाल पुरवा में संतोष कुमार मिश्रा के घर में चोरी।
15 फरवरी को नगर के चित्रगुप्त स्कूल के सामने बोर्ड परीक्षा की सीट देखने आए छात्र की बाइक चोरी।
16 फरवरी को भंभुआ चौकी के अंतर्गत ग्राम मसौलिया में दुर्गेश सिंह की दुकान से हैंडपंप व टुल्लू मोटर समेत अन्य सामानो की चोरी।
19 फरवरी को भिंभापुरवा निवासी अनवर के घर पर चोरी। नगदी, साइकिल, मोबाइल व बरामदे में रखा राशन ले गये चोर।
21 फरवरी को बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रहे कौडहा जगदीशपुर निवासी प्रेम कुमार के जेब से 32000 उचक्कों ने निकाले।
22 फरवरी को टिकौली गांव में लव कुश शर्मा के घर से जेवर व नगदी की चोरी।
22 फरवरी को उसी गांव टिकौली में सुरेश नारायण शर्मा के घर साडे 9000 नगदी और करीब 1 लाख के जेवर चोरी ।
22 फरवरी को ग्राम मीनापुर में राजेश कुमार गुप्ता के यहां 39000 नगदी व करीब 1 लाख के जेवर चोरी।
23 फरवरी की रात ग्राम धमसड़ा में घर के अंदर घुसे बदमाशों ने मुठभेड़ में सुशील मिश्रा एवं सिद्धांत पांडे को गोली मारी तथा नगदी व जेवर ले जाने में कामयाब रहे।
24 फरवरी की रात्रि धमसडा के बगल गांव पासिंन पुरवा में झब्बू के यहां 20 हजार नगदी व जेवर चोरी।
अभी तीन दिन पूर्व हुजूरपुर क्रासिंग पर ज्वेलर के को गोली मार आधा किलो चांदी व 50 ग्राम सोना बदमाशों ने लूटा।
ये तो बस बानगी भर हैं। इन सभी मामलों की तहरीर कोतवाली में दी गई। ग्रामीणों के मुताबिक पुलिस द्वारा तहरीर लेकर अधिकतर घटनायें छुपाई जाती रहीं और कोई कार्यवाही नहीं की गई।

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.
Back to top button