खरगोन जिले में एक लाख प्रधानमंत्री आवास निर्माण का आंकड़ा पार हो गया है।
पीएम आवास के तहत खरगोन जिले में बिरोजाबाई का एक लाखवां मकान बना।
खरगोन: खरगोन जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत एक लाख आवास निर्माण का आंकड़ा पार हो गया है। 31 जुलाई तक 101386 लाभार्थी अपने घरों में प्रवेश कर चुके हैं। पक्के मकान मिलने से गरीब परिवारों में धीरे-धीरे सामाजिक एवं आर्थिक परिवर्तन आ रहा है। उन्हें गंदगी से तो मुक्ति मिली ही साथ ही छप्पर गिरने का डर भी खत्म हो गया। लोग ज्यादा बीमार नहीं पड़ रहे हैं. शुरुआती चरण के कई लाभार्थियों ने अपनी मजदूरी छोड़ दी है और अब अपना खुद का व्यवसाय कर रहे हैं। इस योजना से उनके जीवन में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। पीएम आवास प्लस योजना में खरगोन जिले को प्रदेश में आठवां व संभाग में पहला स्थान मिला है।
ऐसे आया बदलाव, पक्के मकान में खोली किराना और कटलरी की दुकान
कई लाभार्थी धीरे-धीरे मजदूरी छोड़कर व्यवसाय से जुड़ रहे हैं। झिरन्या के रणजीत प्रेम सिंह डेहरिया कामा और गांव के निर्मल भंगी अब गांव में ही किराना और कटलरी का काम कर रहे हैं। वे बताते हैं कि पक्का मकान बनने के बाद अब कारोबार शुरू हो गया है तो खुशी दोगुनी हो गई है। घरेलू आय में वृद्धि हुई है। कमाई का एक बड़ा हिस्सा पूंजी के रूप में जमा होने लगा है.
पहला घर, ईख की दीवार और टाट की छत की झंझट से मुक्ति
2016-17 में खरगोन जिले में योजना की शुरुआत में बड़वाह जिले के डुडगांव के एक मजदूर परिवार के मुखिया भोलू रतन सिंह पहले लाभार्थी थे। उसके घर की दीवार नरकट और वनस्पति की थी। छत टाट और पॉलिथीन से ढकी हुई थी. बारिश में छत टपकती थी. इसे ठीक करने में 10 दिन लग जाते थे। वे बताते हैं कि पक्की छत मिलने से गंदगी से मुक्ति मिल गई है। अब वे ज्यादा बीमार नहीं पड़ते.
बारिश में हर पल डरता था 100000वां घर
अब नहीं सेगांव जिले के दसनावल की बिरोजा बाई पति काशीराम भालसे को पीएम आवास के तहत 100000वां लाभार्थी बनने का गौरव मिला है। वह बताती हैं कि घर कच्ची ईंटों और गारे को जोड़कर बनाया गया था। बारिश भी घर के अंदर घुस जाती थी. डर इतना था कि पड़ोस में कहीं कुछ गिरने की आवाज आती तो लग जाता. कहीं दीवार या हमारा घर तो नहीं गिर गया? चोरी का डर ख़त्म हो गया. बरसात के मौसम में अब घर में ही शौचालय और तीन कमरों का पक्का मकान है। सरकार ने पक्के मकान की चिंता दूर कर दी है और रुतबा भी बढ़ा दिया है |
पीएम आवास प्लस में जिला संभाग में अव्वल
जिला पंचायत सीईओ ज्योति शर्मा का कहना है कि पीएम आवास योजना ग्रामीण में 2016-17 से शुरू हुई, अब तक एक लाख 1386 गरीब परिवारों को पक्के मकान मिल चुके हैं। पीएम आवास प्लस योजना में जिले को राज्य स्तर पर आठवीं रैंक मिली है. संभाग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिले में 23894 पक्के मकान बनाये गये।