अडानी समूह के मामले में विपक्ष ने किया संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : विपक्षी दलों ने अदाणी समूह के मामले में संयुक्त संसदीय समिति अथवा उच्चतम न्यायालय की निगरानी में जांच की मांग को लेकर संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में कांग्रेस, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम, तृणमूल कांग्रेस पार्टी, लेफ्ट पार्टियां, भारत राष्ट्र समिति, राष्ट्रीय जनता दल, आम आदमी पार्टी और अन्य विपक्षी दलों के सांसदों ने तख्तियां दिखाते हुए नारेबाजी की। संवाददाताओं से बातचीत में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि इस मुद्दे पर संसद में चर्चा होनी चाहिए। श्री खरगे ने कहा कि विपक्ष संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के लिए तैयार है लेकिन पहले सरकार इस मुद्दे पर जवाब दे। इससे पहले, विपक्षी दलों के नेताओं ने संसद भवन में अदाणी-हिंडनबर्ग और अन्य मुद्दों पर अपनी रणनीति पर चर्चा की।