संसद के विशेष सत्र में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद साव ने कहा, अटल ने इसी भवन से छत्तीसगढ़ का निर्माण किया.
उन्होंने बड़ा दिल दिखाया और समस्त छत्तीसगढ़वासियों को बड़ी सौगात दी, यह भवन हमारे पृथक छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण का गवाह बनेगा।
रायपुर: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अरुण साव ने लोकसभा के विशेष सत्र में कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मौजूदा संसद भवन के आखिरी दिन की कार्यवाही में बोलने का मौका मिला. मौजूदा संसद भवन में विशेष सत्र का यह आखिरी दिन है. हम सब आखिरी बार इस ऐतिहासिक कमरे में हिस्सा ले रहे हैं |
दरअसल ये पल हम सभी के लिए भावुक करने वाला है
यह इमारत हम जैसे लोगों के मन में एक विशेष कृतज्ञता का भाव भर देती है। यह दिन स्वतंत्र भारत के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जायेगा। ये भवन हम ढाई करोड़ लोगों की आकांक्षाओं का साक्षी रहा है। भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने इसी भवन से हमें पृथक छत्तीसगढ़ राज्य की सौगात दी थी।
अटल जानते थे कि अलग राज्य बनाने के बावजूद राज्य में सरकार विरोधी दल भी बनेंगे
फिर भी उन्होंने छत्तीसगढ़ के विकास और छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता के हित के लिए इस राज्य का निर्माण किया।उन्होंने बड़ा दिल दिखाया और समस्त छत्तीसगढ़वासियों को बड़ी सौगात दी, यह भवन हमारे पृथक छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण का गवाह बनेगा। इसी सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 को खत्म कर सरदार पटेल के सपनों को पूरा किया है.