घर से बिछड़ी नजमा जब अपने पति से मिली तो दोनो की आंखें छलछला आईं

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
गोण्डा। घर से बिछड़ी नजमा जब अपने पति जहीरूद्दीन से मिली तो दोनो की आंखें छलछला आईं।पत्नी को पाकर विक्लांग पति जहीरूद्दीन ने वनस्टाप सेंटर पर तैनात उपनिरीक्षक मंजू यादव के साथ उनके सहयोगियों को शुक्रिया बोल अपनी पत्नी मानसिक रूप से बीमार पत्नी को लेकर वापस अपने शहर बरेली रवाना हो गया।
बताते चलें कि,मूल रूप से पश्चिमी उत्तर-प्रदेश के बिजनौर जिले के हल्धौर थानाक्षेत्र के झालू कस्बे की रहने वाली नजमा की शादी बरेली के इज्जतनगर थानाक्षेत्र के रहने वाले एक पैर से विकलांग जहीरूद्दीन पुत्र जाफर खान के साथ हुई थी। मानसिक रूप से बीमार नजमा बीते 5 जुलाई को घर से भटकते हुये गोण्डा पहुँच गई थी। जब बहुत ढूंढने पर जहीरूद्दीन को नजमा नहीं मिली तो उसने इज्जतनगर थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवा दी थी।इधर गोण्डा में इधर-उधर भटक रही नजमा को बीते 10 जुलाई को पीआरवी 861 द्वारा कोतवाली देहात के ग्राम मथुरा सदानंद से रात्रि 12:30 बजे वन स्टॉप सेंटर पर संरक्षित कराया गया तथा उससे जो भी आधी अधूरी जानकारी मिली उससे वहाँ तैनात उपनिरीक्षक मंजू यादव द्वारा बिजनौर जनपद खे डीसीआर को इसकी फोटो भेज कर इसकी गुमशुदगी के बारे में पता किया। तथा वहाँ से मिली जानकारी के आधार पर इसकी सूचना उसके पति तक पहुंचाई गई।बुधवार को उसका पति जहीरूद्दीन वन स्टाप सेंटर पहुँचा तथा पुलिस द्बारा नजमा को उसे सौंप कर दोनो को रोडवेज से बरेली वाली बस पर बिठा कर उसे वापस घर भेज दिया गया ।
बहरहाल वन स्टॉप सेंटर के इस कार्य से जहां लोग खुश हैं। वहीं पुलिस कर्मियों की सराहना भी कर रहे हैं।
(जी.एन.एस)