भीषण गर्मी देखते हुए सुबह 7 से 11 बजे तक संचालित होंगे आंगनबाड़ी केंद्र
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
जयपुर। प्रदेश में भीषण गर्मी के दौर को देखते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती ममता भूपेश के निर्देशों की अनुपालना में 1 मई से आंगनबाड़ी केंद्र सुबह 7 बजे से 11 बजे तक संचालित होंगे। आईसीडीएस निदेशक श्री रामावतार मीणा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह व्यवस्था अगले आदेशों तक जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व 23 मार्च 2022 को विभाग की ओर से जारी आदेशानुसार आंगनबाड़ी केंद्र प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक संचालित हो रहे थे।