रुकने का नाम नहीं ले रही हैं पाक ड्रोन के दस्तक दिए जाने की घटनाएं
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
तरनतारन : जिले अधीन आती भारत-पाक सरहद को पार करके आए दिन ड्रोन की तरफ से दस्तक दिए जाने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। इसकी एक ओर ताजा मिसाल बीती रात थाना वल्टोहा अधीन आते इलाके में ड्रोन के दस्तक दिए जाने से मिलती है जिसको देख कर बी.एस.एफ. की 103 बटालियन की तरफ से हरकत में आते हुए ड्रोन को फेंकने के लिए करीब 2 दर्जन रौंद फायरिंग भी की गई।
जिले की भारत-पाकिस्तान सरहद नजदीक मौजूद बी.ओ.पी. आवास जैमल सिंह के पिल्लर नंबर 146/1 नजदीक बीती रात करीब 12.15 बजे गांववासियों की तरफ से ड्रोन की आवाज सुनने के बाद सहम भरा माहौल बन गया। इस दौरान सरहद पर तैनात बी.एस.एफ. की 103 बटालियन की तरफ से हरकत में आते हुए ड्रोन को नीचे फेंकने के लिए 2 दर्जन रौंद फायर भी किए गए। कुछ समय बाद जब ड्रोन की आवाज बंद हो गई जिसके बाद मंगलवार सुबह बी.एस.एफ. और थाना वल्टोहा की पुलिस की तरफ से चलाए तलाशी अभियान दौरान कुछ भी बरमाद नहीं हुआ।
(जी.एन.एस)