कारोबारियों के चार ठिकानों पर आयकर विभाग की जांच पूरी, 8 लाख रुपये नकद और 10 लाख रुपये के आभूषण जब्त
टैक्स चोरी के संदेह में आयकर विभाग द्वारा रायपुर, भिलाई और दल्लीराजहरा में पटाखा और खनन व्यवसायियों के जिन 14 ठिकानों की जांच की जा रही थी, उनमें से चार ठिकानों की जांच पूरी हो चुकी है।
रायपुर: टैक्स चोरी के संदेह में आयकर विभाग द्वारा रायपुर, भिलाई और दल्लीराजहरा में पटाखा और खनन व्यवसायियों के जिन 14 ठिकानों की जांच की जा रही थी, उनमें से चार ठिकानों की जांच पूरी हो चुकी है। अब रायपुर के पांच, भिलाई के चार और दल्लीराजहरा के एक ठिकाने पर जांच चल रही है |
बताया जा रहा है कि आयकर विभाग अब तक कारोबारी समूहों से 8 लाख रुपये नकद और 10 लाख रुपये के आभूषण जब्त कर चुका है. रायपुर और दल्लीराजहरा में 10 ठिकानों पर जांच चल रही है. मालूम हो कि आयकर विभाग की टीम ने बुधवार सुबह से दो पटाखा कारोबारियों और एक खनन कारोबारी के ठिकानों और दफ्तरों पर छापेमारी की. टीम कारोबारियों के लेनदेन, स्टॉक, कंप्यूटर और लैपटॉप की जांच कर रही है। जांच में 100 सदस्यीय आयकर टीम और 50 सीआरपीएफ जवान शामिल हैं |
फर्जी बिलिंग की आ रही थी शिकायत
आयकर सूत्रों के मुताबिक, कारोबारियों द्वारा कच्चे माल का लेनदेन कर करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी की जा रही थी. पटाखों की बिक्री से लेकर दूसरे राज्यों में लोहे और कोयले की ढुलाई तक। इसके कारण अर्जित आय को छिपाने के लिए कई लेनदेन दर्ज नहीं किए जा रहे थे। पिछले पांच साल के कारोबार के लेन-देन, आय-व्यय का हिसाब मांगा जा रहा है।