Income Tax Raid: तंबाकू कारोबारी की कंपनी पर IT का छापा
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां तंबाकू निर्माता कंपनियों के ठिकानों पर आईटी की छापेमारी की गई
कानपुर,Income Tax Raid: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां तंबाकू निर्माता कंपनियों के ठिकानों पर आईटी की छापेमारी की गई. बताया जा रहा है कि टैक्स चोरी की खबर मिलने के बाद आयकर टीम तंबाकू कंपनियों के कई ठिकानों पर पहुंची है. आपको बता दें कि इस मामले में आयकर चोरी के साथ-साथ जीएसटी चोरी की भी जानकारी सामने आ रही है |
इस आईटी छापेमारी में 60 करोड़ रुपये से ज्यादा की लग्जरी कारें मिलीं और छापेमारी में 4.5 करोड़ रुपये कैश भी जब्त किया गया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कानपुर समेत 5 राज्यों में ऑपरेशन चल रहा है. कंपनी पर धोखाधड़ी का आरोप है. कंपनी ने अपना टर्नओवर 20-25 करोड़ रुपये दिखाया |
बताया जा रहा है कि नयागंज स्थित बंशीधर एक्सपोर्ट और बंशीधर टोबैको का कारोबार विदेशों तक फैला हुआ है. आयकर विभाग की ओर से 15 से 20 टीमों के 100 से ज्यादा कर्मचारियों और अधिकारियों के दिल्ली, मुंबई और गुजरात समेत 20 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. जहां भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी है |