रायपुर के स्टील कारोबारी के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, जांच जारी
आयकर विभाग ने गुरुवार सुबह एक स्टील कारोबारी की फैक्ट्री और घर पर छापेमारी की.
रायपुर. इनकम टैक्स रेड आयकर विभाग ने गुरुवार सुबह स्टील कारोबारी की फैक्ट्री और घर पर छापेमारी की. बताया जा रहा है कि आयकर विभाग ने इस कारोबारी के छत्तीसगढ़ और ओडिशा में चार से पांच पार्टनरों के ठिकानों पर भी छापेमारी की है. विभाग की इस कार्रवाई में छत्तीसगढ़ के साथ-साथ मध्य प्रदेश के भी आयकर अधिकारी शामिल हैं |
गौरतलब है कि जुलाई महीने में भी आयकर विभाग ने रायपुर और बिलासपुर में स्टील, कोयला कारोबारियों, बिजली, आरा मिल संचालकों और रेलवे ठेकेदारों के घरों और दफ्तरों पर छापेमारी की थी. आयकर विभाग की 150 सदस्यीय टीम ने स्टील, कोयला कारोबारी, बिजली, आरा मिल संचालकों और रेलवे ठेकेदारों के घरों और दफ्तरों पर एक साथ छापेमारी की थी. मालूम हो कि दो दिन पहले जबलपुर और भोपाल से आयकर अफसरों की 80 सदस्यीय टीम रायपुर पहुंची थी।
जांच के दौरान अब तक आयकर विभाग की ओर से की गई कार्रवाई में विभाग को बड़ी संख्या में लेनदेन के फर्जी दस्तावेज, कच्चे माल, निवेश की रसीदें, स्टॉक से अधिक तैयार और अर्ध-तैयार माल और बेहिसाब खर्चों की जानकारी मिली थी। . इसके साथ ही कंप्यूटर और लैपटॉप में गोपनीय लेन-देन का हिसाब-किताब भी मिला. इसका प्रयोग व्यवसायियों द्वारा किया जाता था।