मां उर्वशी ढोलकिया से प्रेरित होकर, शोबिज में करियर बनाना चाहते हैं क्षितिज

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंबई : उर्वशी ढोलकिया के बड़े बेटे क्षितिज ने कहा है कि अपनी मां से प्रेरित होकर, वह शोबिज में अपना करियर बनाना चाहते हैं। क्षितिज सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। एकता कपूर की ‘कसौटी जिंदगी की’ में कोमोलिका की भूमिका निभाने के बाद लोकप्रिय हुईं उर्वशी अब टीवी शो ‘नागिन 6’ में नजर आ रही हैं।
क्षितिज ने कहा: मुझे शोबिज में काम करने का मौका मिलना अच्छा लगेगा। मेरा लक्ष्य मेरी मां की तरह एक कलाकार बनना है। वह बहुत लंबे समय से है, और उसका काम कुछ ऐसा है जिसे मैं भी हासिल करने का सपना देखता हूं। मैं उनसे पूरी तरह से प्रेरित हूं।
उन्होंने आगे कहा: अभिनय एक ऐसी चीज है जिसके बारे में मैं बचपन से ही बहुत जुनूनी रहा हूं और इस समय, मैं बस अपने दरवाजे पर दस्तक देने के लिए सही अवसर की प्रतीक्षा कर रहा हूं। लोग मुझे बहुत अच्छा मानते हैं। मुझे पता है कि मैं बेहद मेहनती हूं और अगर मौका मिला तो मैं अपना शत-प्रतिशत दूंगा।
(जी.एन.एस)