IND Vs ENG Ranchi Test: मोबाइल पर भेजे जा रहे टेस्ट बहिष्कार के मैसेज, खालिस्तानी आतंकियों का काम रांची
लोगों के मोबाइल फोन पर रिकॉर्डेड कॉल करके भी मैच का बहिष्कार करने की अपील की जा रही है.
खेल समाचार, IND Vs ENG Ranchi Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच शुक्रवार 23 फरवरी से रांची में शुरू हो रहा है। टीम इंडिया फिलहाल 2-1 से आगे है. रोहित शर्मा एंड कंपनी रांची टेस्ट जीतकर सीरीज अपने नाम करने की कोशिश में है.इस बीच रांची टेस्ट को लेकर मोबाइल पर आपत्तिजनक मैसेज प्रसारित हो रहे हैं. ये खालिस्तान समर्थकों की हरकत है, जो रांची टेस्ट का बहिष्कार करने की बात कर रहे हैं |
खालिस्तानी आतंकी कर रहे हैं रांची टेस्ट का विरोध
पटना पुलिस कर रही जांच.पटना पुलिस के मुताबिक, 23 फरवरी से रांची में होने वाले चौथे भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच को लेकर कुछ देश विरोधी तत्व अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. उनके मोबाइल फोन पर रिकॉर्डेड कॉल करके भी मैच का बहिष्कार करने की अपील की जा रही है। ये देश विरोधी तत्व ऐसे संदेशों से लोगों के बीच दरार पैदा करने की भी कोशिश कर रहे हैं |
ऐसे मैसेज बुधवार रात से भेजे जा रहे हैं. जिसमें भारत-इंग्लैंड मैच का बहिष्कार करने की अपील की जा रही है
इसमें कहा जा रहा था कि मैच रांची में हो रहा है, यहां की जमीन आदिवासियों की है, जिस पर बाहरी लोगों ने कब्जा कर लिया है. इसके आगे मैच का बहिष्कार और विरोध करने और खालिस्तान का झंडा लहराने की अपील की गई है. जिस तरह की भारत विरोधी भाषा का इस्तेमाल किया गया है उससे किसी आतंकी संगठन द्वारा कार्रवाई भी की जा सकती है |