IND vs ENG Test Day-1: इंग्लैंड ने सात विकेट खोकर बनाये 302 रन, रूट ने लगाया अपने टेस्ट करियर का 31वां शतक
यह मैच रांची में खेला जा रहा है. हैदराबाद में पहला मैच इंग्लैंड ने जीता था. इसके बाद भारतीय टीम ने विशाखापत्तनम और राजकोट में जीत हासिल की.

क्रिकेट, IND vs ENG Test Day-1: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच शुक्रवार से शुरू हुआ। यह मैच रांची में खेला जा रहा है. हैदराबाद में पहला मैच इंग्लैंड ने जीता था. इसके बाद भारतीय टीम ने विशाखापत्तनम और राजकोट में जीत हासिल की.
चौथा टेस्ट रांची में खेला जा रहा है
भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में चौथा टेस्ट खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद इंग्लैंड ने सात विकेट खोकर 302 रन बना लिए हैं. फिलहाल ओली रॉबिन्सन 31 रन और जो रूट 106 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों के बीच 57 रनों की साझेदारी हो चुकी है. आज पहला सत्र भारत के नाम रहा. आकाश दीप के तीन विकेटों ने इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को उखाड़ फेंका था. उन्होंने बेन डकेट (11), ओली पोप (0) और जैक क्रॉले (42) को पवेलियन भेजा.
इसके बाद आकाश के कहर बरपाने के बाद बारी थी स्पिनर्स की. अश्विन ने जॉनी बेयरस्टो को और रवींद्र जडेजा ने बेन स्टोक्स को पवेलियन भेजकर इंग्लैंड की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया. बेयरस्टो 38 रन और स्टोक्स तीन रन बना सके.
पहले सत्र में इंग्लैंड ने पांच विकेट खोकर 112 रन बना लिये थे
लंच तक पहले सत्र में इंग्लैंड ने पांच विकेट खोकर 112 रन बना लिये थे. इसके बाद दूसरे सेशन में यानी चायकाल तक जो रूट और बेन फॉक्स ने कोई विकेट नहीं गिरने दिया. दोनों ने मिलकर उस सेशन में 86 रन जोड़े. तीसरे सेशन यानी चायकाल के बाद सिराज ने टीम इंडिया की वापसी कराई. उन्होंने रूट और फॉक्स की 113 रन की साझेदारी को तोड़ा. फॉक्स अर्धशतक से चूक गए. वह 47 रन बनाकर सिराज की गेंद पर कैच आउट हुए.
रूट ने अपने टेस्ट करियर का 31वां शतक लगाया
वहीं, टॉम हार्टले 13 रन बनाकर सिराज की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। रूट ने अपने टेस्ट करियर का 31वां शतक लगाया. उन्होंने ओली रॉबिन्सन के साथ मिलकर इंग्लैंड की पारी को संभाला है. भारत की ओर से आकाश ने अब तक सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए हैं. वहीं सिराज को दो विकेट मिले. रवींद्र जड़ेजा और अश्विन को एक-एक विकेट मिला. तीसरे सत्र में इंग्लैंड ने 29 ओवर में दो विकेट खोकर 104 रन बनाए.