MP में बोले शिवराज, 'स्वार्थ के लिए एकजुट हुए हैं भारत गठबंधन के सदस्य, कौन करेगा इन पर भरोसा'
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्षी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. शिवराज सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने वंशवाद की राजनीति खत्म कर दी है. आपस में एक दूसरे को कोसने वाले, गालियां देने वाले, स्वार्थ के कारण आज एक है

भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्षी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. शिवराज सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने वंशवाद की राजनीति खत्म कर दी है. आपस में एक दूसरे को कोसने वाले, गालियां देने वाले, स्वार्थ के कारण आज एक है.उन्होंने कहा कि बीजेपी राज्य में अब तक की सबसे बड़ी जीत हासिल करेगी. शिवराज ने कहा, ‘इस मैच की फिनिशंग तो तय हो गई है अब तक की सबसे बड़ी जीत एमपी में बीजेपी हासिल करेगी, उनकी (कांग्रेस की) किस्मत में दावा ठोंकना है. ना इनकी नीति एक, ना विचार एक, ना सिद्धांत एक.. ये सत्ता पाने की चाह में एक गठबंधन किया है. इन नेताओं को अपने भविष्य की चिंता है. ‘
शिवराज ने कहा, ‘इनको सत्ता से भी ज्यादा अपनी राजनीति की चिंता है. जब पीएम मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन लेते हैं तो उसके बाद ये डर के कारण एक हो गए. पीएम मोदी ने वंशवाद की राजनीति खत्म कर दी है.’
विपक्षी गठबंधन स्वार्थ की वजह से एक हुआ :
सीएम शिवराज सिंह ने कहा,’जब बाढ़ आती है तो एक ही पेड़ पर कही जीव जंतु बैठ जाते हैं, आदमी भी पेड़ भी चिपका रहता है, चींटी भी बैठ जाती है. सब इसलिए पेड़ पर बैठ जाते हैं क्योंकि नीचे बाढ़ का पानी है, मारे जाएंगे. मोदी जी के समर्थन की जो बाढ़ है उसके डर से इन्होंने इंडी (I.N.D.I.A) गठबंधन बनाया और एक पेड पर जा बैठे हैं. आपस में एक दूसरे को कोसने वाले, एक दूसरे को गालियां देने वाले, एक दूसरे से बदला लेने वाले स्वार्थ के कारण एक हो गए हैं. इन पर भरोसा कौन करेगा.’