भारत ने चीन में तोड़ा विश्व रिकॉर्ड, शूटिंग में जीते गोल्ड और सिल्वर मेडल, पीएम मोदी बोले- 'शानदार जीत'
एशियन गेम्स 2023 के छठे दिन की शुरुआत में भारत ने गोल्ड मेडल जीता. शूटिंग में पुरुष टीम ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में गोल्ड पर निशाना साधा है.

खेल समाचार: भारतीय पुरुष टीम ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन शूटिंग का विश्व रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. भारतीय खिलाड़ियों ने कुल 1769 का स्कोर किया। इसके साथ ही महिला टीम ने रजत पदक जीता।इसके अलावा 10 मीटर महिला एयर पिस्टल टीम ने रजत पदक जीता. इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों टीमों को बधाई दी है |
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बधाई देते हुए लिखा
”एशियाई खेलों में निशानेबाजी में पदक जीतने पर टीम को बधाई.” उन्होंने दो अलग-अलग ट्वीट कर पुरुष और महिला टीमों को बधाई दी है. पुरुष टीम को बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कहा, “एक शानदार जीत, एक प्रतिष्ठित स्वर्ण और एक विश्व रिकॉर्ड! एशियाई खेलों में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3पी टीम स्पर्धा जीतने के लिए कुसाले स्वप्निल, ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर और अखिल शेरेन को बधाई।उन्होंने असाधारण दृढ़ संकल्प और टीम वर्क दिखाया है.”
महिला टीम को बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कहा
”एशियाई खेलों में निशानेबाजी में एक और पदक! 10 मीटर एयर पिस्टल महिला टीम स्पर्धा में रजत पदक जीतने के लिए दिव्या थडिगोल, ईशा सिंह और पलक को बधाई। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं। उनकी सफलता कई आगामी खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी।”
A stupendous win, prestigious Gold and a world record! Congratulations to @KusaleSwapnil, Aishwary Pratap Singh Tomar and Akhil Sheoran for emerging victorious in the Men’s 50m Rifle 3Ps team event at the Asian Games. They have shown exceptional determination and teamwork. pic.twitter.com/xhuMQUHKZ3
— Narendra Modi (@narendramodi) September 29, 2023
एशियाई खेलों में भारत का रिकॉर्ड तोड़ा
भारत ने एशियाई खेलों 2023 में विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में अश्वरि प्रताप सिंह तोमर, स्पिनिल कुशले और अखिल शेरेन ने कमाल किया और पहला स्थान हासिल किया। भारतीय शूटिंग टीम ने 1769 स्कोर किया। चीनी टीम दूसरे स्थान पर रही और उसने 1763 स्कोर करके रजत पदक जीता। कोरिया गणराज्य की टीम तीसरे स्थान पर रही और उसने 1748 स्कोर करके कांस्य पदक जीता।
भारतीय पुरुष टीम ने शूटिंग के 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ दिया
भारतीय प्लेयर्स ने कुल 1769 का स्कोर किया. उन्होंने यूएसए का रिकॉर्ड तोड़ा है. अमेरिका ने 1761 का स्कोर किया था.