पंखिड़ा गिरोह के चार सदस्यों को मुंबई में किया गिरफ्तार

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
शाहजहांपुर : एसओजी थाना सदर बाजार पुलिस ने मुठभेड़ में पंखिया गिरोह के चार सदस्यों को मुंबई में किया गिरफ्तार अवैध असला चोरी के आभूषण बरामद। रोहित कुमार एसओजी प्रभारी, उ0 नि0 अमित चौहान प्रभारी चौकी हददफ़ थाना सदर बाजार,राजाराम पाल एसओजी, भुवनेश्वर सिंह, सुशील कुमार शर्मा एसओजी, उदयवीर सिंह एसओजी, कुलदीप कुमार एसओजी, ज्ञान प्रताप सिंह एसओजी आदि पुलिस टीम द्वारा ककरा कला आम के बाग के पास घेराबंदी की खुद को घिरा देख पुलिस टीम पर फायरिंग की गई पुलिस ने खुद का बचाव करते हुए राशिद खान ग्राम पंखा खेड़ा थाना मदनापुर जिला शाहजहांपुर , मितलासी थाना उसहैत जनपद बदायूं,यशपाल थाना बिल्सी जनपद बदायूं, राहुल तोमर थाना हजरतपुर जनपद बदायूं को किया गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की घटनाओं से संबंधित सोने चांदी के आभूषण किए बरामद पूछताछ में कई अन्य घटनाओं का खुलासा। अखंड प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी नगर ने बताया कि कल रात थाना सदर बाजार एसओजी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ककरा कला स्थित चोरी व नकब जानी करने वाले गिरोह की सूचना पर पहुंची तो पुलिस पर फायरिंग की गई पुलिस ने खुद को बचाते हुए 4 अभी तो को गिरफ्तार किया जिसमें से तीन जनपद बदायूं एक शहजानपुर का है इनके पास से अवैध असला व चोरी आभूषण बरामद किए लोगों के विरुद्ध जनपद गोरखपुर जनपद बदायूं में मामले दर्शन गिरफ्तार अभियुक्तों पर थाना सदर बाजार पर विधिवत कार्रवाई की जा रही है।
(जी.एन.एस)