भारत भूकंप प्रभावित तुर्किए को और राहत सामग्री भेजेगा

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : भारत ऑपरेशन दोस्त के अंतर्गत भूकंप से प्रभावित तुर्किए के लिए राहत सामग्री, उपकरण और कर्मियों को लेकर एक और सी-17 विमान भेजेगा। इससे पहले राहत सामग्री के साथ ऐसे चार विमान वहां भेजे जा चुके हैं। बचाव और राहत कार्यों में सहायता के लिए राहत सामग्री ले जाने वाला एक अन्य सी-130 विमान सीरिया में पहुंच चुका है।
तुर्किए और सीरिया में चल रहे ऑपरेशन दोस्त के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय में पश्चिमी मामलों से संबद्ध सचिव संजय वर्मा ने कहा कि तुर्किए सरकार के अनुरोध पर भारत सहायता उपलब्ध करा रहा है। तुर्किए में भारतीय नागरिकों के बारे में श्री वर्मा ने बताया कि वहां कुल तीन हजार भारतीय नागरिक हैं। उन्होंने बताया प्रभावित सूदूर क्षेत्रों में दस भारतीय नागरिक फंसे हुए हैं, लेकिन वे सुरक्षित हैं।
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, एनडीआरएफ के महानिदेशक अतुल करवाल ने बताया है कि बचाव अभियान के लिए 51 बचाव कर्मियों का एक और दल तुर्किए के लिए रवाना होने वाला है। एनडीआरएफ के एक सौ एक जवानों की दो टीमें भेजे जाने के लिए तैयार हैं।